11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एनएचआरसी ने लातेहार में मारे गये पांच नक्सलियों के बारे में मांगी रिपोर्ट

रांची : लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित जंगल में एनकाउंटर में मारे गये पांच नक्सलियों के बारे में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. आयोग के निर्देश पर डीजीपी के एआइजी शम्स तबरेज ने लातेहार एसपी को रिपोर्ट भेजने के लिए पत्र लिखा है. लातेहार एसपी को भेजे गये पत्र […]

रांची : लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित जंगल में एनकाउंटर में मारे गये पांच नक्सलियों के बारे में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. आयोग के निर्देश पर डीजीपी के एआइजी शम्स तबरेज ने लातेहार एसपी को रिपोर्ट भेजने के लिए पत्र लिखा है.
लातेहार एसपी को भेजे गये पत्र में एआइजी ने लिखा है कि आयोग की ओर से 12 दिसंबर 2019 को रिपोर्ट भेजने के लिए पुन: स्मरण कराया गया है. इसलिए रिपोर्ट समय सीमा के अंदर पुलिस मुख्यालय को भेजी जाये. यह भी कहा गया है कि चार अप्रैल 2018 को एनकाउंटर में मारे गये नक्सलियों को लेकर मानवाधिकार आयोग में भी केस दर्ज किया गया है.
उल्लेखनीय है कि घटना के दौरान पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हो गयी. इस घटना में पांच-पांच लाख के इनामी दो सब जोनल कमांडर शिवलाल यादव और श्रवण यादव के अलावा तीन अन्य नक्सली मारे गये थे.
पुलिस ने घटना के बाद सर्च अभियान के दौरान एके-47, इनसास और एक 303 बोर की राइफल बरामद किये गये थे. इसके अलावा भारी संख्या में गोली और नक्सलियों के उपयोग के सामान भी बरामद किये गये थे. शिवलाल यादव हेरहंगज और श्रवण यादव कुरियाम बालूमाथ का रहनेवाला रहा था.
गौरतलब है कि पूर्व में एनकाउंटर के कुछ ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आयोग द्वारा संज्ञान लिये जाने के बावजूद पुलिस समय पर आयोग को रिपोर्ट नहीं भेजती है. जिसे लेकर पूर्व में आयोग की ओर से पुलिस को नोटिस जारी करने की चेतावनी भी दी जा चुकी है. वहीं हाल के कुछ मामलों में पुलिस द्वारा तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेजा जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें