Advertisement
रांची : ठेका प्रथा और निश्चित अवधि रोजगार खत्म हो
रांची : श्रमिकों की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने शुक्रवार को जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना दिया. संघ ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मजदूर हित में कई काम हुए हैं. इसके बावजूद कई ऐसे काम भी हो रहे हैं, जिससे मजदूरों के हितों को नुकसान हो रहा है. इसके […]
रांची : श्रमिकों की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने शुक्रवार को जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना दिया. संघ ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मजदूर हित में कई काम हुए हैं. इसके बावजूद कई ऐसे काम भी हो रहे हैं, जिससे मजदूरों के हितों को नुकसान हो रहा है. इसके विरोध में सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष धरना दिया जा रहा है.
इसके परिणाम स्वरूप रांची में भी धरना का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद दंडाधिकारी को उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया. इसमें समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग की गयी. ठेका प्रथा व निश्चित अवधि रोजगार समाप्त करने का आग्रह किया गया. सार्वजनिक और सरकारी उद्योगों का निजीकरण नहीं करने की भी मांग की गयी.
21 सूत्री मांग पत्र में एफडीआइ पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, न्यूनतम पेंशन राशि पांच हजार रुपये करने, महंगाई पर रोक लगाने व सभी को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने की मांग शामिल है. इस मौके पर मंत्री अरविंद कुमार सिंह, अरुण कुमार वर्मा, सुबोध कुमार यादव, उदय कुमार, केएन सिंह, राजीव रंजन सिंह, मनोज कुमार रजक, अमर भूषण सिंह, नारायण यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement