21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आठ विस क्षेत्रों के लिए पुल स्वीकृत नहीं

रांची : वित्तीय वर्ष 2019-20 में अाठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए पुल योजना स्वीकृत नहीं हो सकी. अब अगले वित्तीय वर्ष में पुल योजना की स्वीकृति हो सकेगी. हालांकि विभाग नये विधायकों की अनुशंसा का इंतजार करेगा. अधिकारियों ने बताया कि नये विधायकों की अनुशंसा प्राप्त हो जायेगी, तो विभागीय मंत्री से इस पर परामर्श […]

रांची : वित्तीय वर्ष 2019-20 में अाठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए पुल योजना स्वीकृत नहीं हो सकी. अब अगले वित्तीय वर्ष में पुल योजना की स्वीकृति हो सकेगी. हालांकि विभाग नये विधायकों की अनुशंसा का इंतजार करेगा. अधिकारियों ने बताया कि नये विधायकों की अनुशंसा प्राप्त हो जायेगी, तो विभागीय मंत्री से इस पर परामर्श किया जायेगा. अगर मंत्री की सहमति होगी, तो इस वर्ष योजना स्वीकृति करा कर काम शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा.
विधायक राम कुमार पाहन, साधु चरण महतो, विकास मुंडा, स्टीफन मरांडी, नवीन जायसवाल, जेपी वर्मा, पौलूस सुरीन व प्रकाश राम के क्षेत्रों के लिए पुल योजना स्वीकृति नहीं हो सकी थी. इन विधायकों में से नवीन जायसवाल, स्टीफन मरांडी व विकास मुंडा इस बार जीते हैं. शेष विधायक हार गये हैं. ऐसे में जहां से विधायकों की हार हुई है, वहां नये विधायकों की अनुशंसा ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें