Advertisement
रांची : ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन 15 को रांची में गीतकार जावेद अख्तर करेंगे उदघाटन
रांची : ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन की स्वागत कमेटी की बैठक रविवार को डॉ अली इमाम खान की अध्यक्षता में मखीजा टावर में आयोजित की गयी. इसमें 15 मार्च को रांची में ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन कराये जाने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में गीतकार जावेद अख्तर को मुख्य अतिथि के रूप में अामंत्रित […]
रांची : ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन की स्वागत कमेटी की बैठक रविवार को डॉ अली इमाम खान की अध्यक्षता में मखीजा टावर में आयोजित की गयी. इसमें 15 मार्च को रांची में ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन कराये जाने का निर्णय लिया गया.
इस कार्यक्रम में गीतकार जावेद अख्तर को मुख्य अतिथि के रूप में अामंत्रित किया जायेगा. इनके अलावा डॉ असगर वजाहत, डॉ एमएमपी सिंह, डॉ संजीव, डॉ चंचल चौहान, वीर बहादुर तलवार, नूर, जहीर, अर्जुमंद आरा, डॉ मनाजिर आशिक, डॉ हुसैनुल हक, डॉ सफदर इमाम सहित अन्य के आने की संभावना है. पांच सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. हर सत्र की अवधि एक से डेढ़ घंटा होगी. उदघाटन सत्र 30 मिनट का होगा, जिसकी अध्यक्षता डॉ असगर वजाहत करेंगे. उदघाटन जावेद अख्तर करेंगे. मौके पर बैठक में एमजेड खान, उदय हयात, डॉ तसनीमा, शालिनी साबू सहित अन्य मौजूद थे.
कन्वेंशन का मकसद एक भाषा की अवधारणा को तोड़ना : कन्वेंशन के प्रस्तावित विषयों में समकालीन उर्दू अदब के रूझानात और सरोकार, हिंदी-उर्दू के रिश्तों का माजी और हाल, उर्दू की सांस्थानिक स्थिति एक जायजा सहित अन्य शामिल हैं.
अली इमाम ने कहा कि इन कन्वेंशन का मकसद एक भाषा एक संस्कृति की अवधारणा को तोड़ना है. वीना श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए स्कूल और कॉलेजों तक जाना होगा. एकमत से लोगों ने सुझाव दिया कि इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement