Advertisement
रांची :बारिश के कारण कई इलाकों में घंटों बाधित रही बिजली
रांची : खराब मौसम एवं बारिश के कारण रांची शहर की बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. कहीं फ्यूज उड़ा, तो कहां फॉल्ट हुआ. इस कारण बड़े इलाकों में घंटों बिजली बाधित रही. बुधवार की रात से ही जो बिजली कटने का सिलसिला शुरू हुअा, वो गुरुवार की रात तक जारी था. बताया गया कि गुरुवार की […]
रांची : खराब मौसम एवं बारिश के कारण रांची शहर की बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. कहीं फ्यूज उड़ा, तो कहां फॉल्ट हुआ. इस कारण बड़े इलाकों में घंटों बिजली बाधित रही.
बुधवार की रात से ही जो बिजली कटने का सिलसिला शुरू हुअा, वो गुरुवार की रात तक जारी था. बताया गया कि गुरुवार की रात हरमू के शिवदयाल नगर में घंटों बिजली नहीं रही. इसी तरह किशोरगंज फीडर से भी दिन में 12.30 से दो बजे तक बिजली नहीं थी. इसके बाद दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहा. पुरण विहार में भी बिजली घंटों कटी रही. चुटिया कतारी बगान में सुबह नौ बजे से तीन-चार घंटे तक बिजली नहीं रही.
डाली गिरी, लाइन बाधित : ओल्ड हरमू फीडर के तार पर सेल सिटी के समीप डाली गिर जाने की वजह से पूरे ओल्ड हरमू फीडर में सुबह छह बजे से दिन के नौ बजे से बिजली कटी रही. इस दौरान हरमू, विद्यानगर व आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रही.
पिस्का मोड़-रातू रोड में दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहा : गुरुवार को पिस्का मोड़ व रातू रोड के बड़े इलाके में बिजली आने-जाने का सिलासिला जारी रहा. हर एक घंटे पर बिजली काटी जा रही थी. इधर बरियातू, कोकर, लालपुर, पुरूलिया रोड, अरगोड़ा, अशोक नगर, डोरंडा में भी दिन भर बिजली का आना-जाना लगा रहा. इसके अतिरिक्त शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लोकल फॉल्ट के कारण बिजली का आना-जाना जारी रहा.
इधर, मेंटेनेंस के कारण रानीबगान फीडर से दिन के 10 बजे से 12 बजे तक बिजली नहीं थी. इस दौरान अयोध्यापुरी, सरनाटोली, न्यू नगर, बांधगाड़ी इलाके में बिजली नहीं थी. कोकर फीडर के तपोवन कॉलोनी, आदर्श नगर, खोरहाटोली के इलाकों में दिन के 11 बजे से दो बजे तक बिजली नहीं थी. यहां मेंटेनेंस का काम चल रहा था. 11 केवी नामकुम फीडर में मेंटेनेंस के कारण दिन के नौ बजे से 12 बजे तक स्टेशन रोड, नामकुम रेलवे स्टेशन में भी बिजली कटी हुई थी.
आज इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली
11 केवी रानीबगान फीडर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगा. इसके कारण ढेला टोली, अयोध्यापुरी, सरना टोली, न्यू नगर, बांधगाड़ी क्षेत्रों में एक घंटे बिजली नहीं रहेगी. 11 केवी कोकर फीडर सुबह 11 बजे से 12 बजे तक बंद रहेगा. इसके कारण तपोवन कॉलानी, आदर्श नगर, खोरहा टोली, रिया प्लाजा व आसपास के क्षेत्रों में एक घंटे बिजली नहीं रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement