रांची : कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया तिनकोनिया चौक के समीप घायल हुए मो इम्तियाज अंसारी उर्फ बबलू की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर उसके पिता हसन अंसारी ने बबलू की हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने की आशंका को लेकर शनिवार को कांके थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
आरंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि हत्या से ज्यादा दुर्घटना के ही संकेत मिले हैं. क्योंकि बबलू की कार की जांच में एयरबैग बाहर निकले मिले हैं. जानकारी के मुताबिक कांके अरसंडे निवासी हसन अंसारी के अनुसार इम्तियाज कुछ लोगों के साथ मिल कर जमीन का कारोबार और दूसरा व्यवसाय भी करता था. शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने सूचना दी कि बबलू दुर्घटना में घायल हो गया है.
इसके बाद उसे कुछ लोग स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद मेडिका ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गये. हसन के अनुसार इम्तियाज शुक्रवार की शाम चंदवे चौक पर दोस्तों के साथ था. इसलिए उन्हें आशंका है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को गाड़ी में रख दिया गया. इसके बाद योजना के तहत मामले को दुर्घटना का रूप दिया गया, ताकि किसी को संदेह न हो.