रांची : ओरमांझी के रूक्का स्थित शालिनी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है. निजी अस्पतालों में जिस सर्जरी के लिए मरीजों से 40 से 50 हजार रुपये लिये जाते हैं, उसकी सर्जरी शालिनी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क की जा रही है. यहां पथरी, हर्निया, बवासीर, हाइड्रोसील सहित कई ऑपरेशन किये जा रहे हैं. इसके अलावा नेत्र रोग, स्त्री व शिशु रोग के अलावा सामान्य बीमारी के इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध है.
केस स्टडी-1
हेसातु निवासी विष्णु उरांव पिछले एक साल से हर्निया की समस्या से पीड़ित थे. ऑपरेशन में 25 से 30 हजार का खर्च बताया गया. इसके बाद वे शालिनी अस्पताल पहुंचें, जहां आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया.
