23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विद्याथी ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली से जुड़ें, होगा फायदा

सीयूजे में कुलपतियों का महासम्मेलन संपन्न रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित इस्ट जोन कुलपतियों का सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ. इसमें ऑनलाइन शिक्षण पर जोर देने की बात कही गयी. अंतिम दिन विभिन्न सत्रों के दौरान तीन प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार रखे. रिसर्च फॉर […]

सीयूजे में कुलपतियों का महासम्मेलन संपन्न
रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित इस्ट जोन कुलपतियों का सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ.
इसमें ऑनलाइन शिक्षण पर जोर देने की बात कही गयी. अंतिम दिन विभिन्न सत्रों के दौरान तीन प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार रखे. रिसर्च फॉर रिसर्जेंस फाउंडेशन, नागपुर के प्रो वीवी शंकरानंद ने कहा कि कौशल और मूल्य दो महत्वपूर्ण घटक हैं, जो एक व्यक्ति के पास होने चाहिए. उन्होंने ऑनलाइन गतिविधियों के मिश्रण पर जोर देते हुए विद्याथी आॅनलाइन शिक्षण प्रणाली से जुड़ें. ऑनलाइन पाठयक्रमों के कार्यान्वयन के लिए शिक्षकों के निरंतर प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण की आवश्यकता होगी.
नियमित शिक्षण अधिगम पारिस्थितिकी तंत्र में सोशल मीडिया जैसे- गूगल ग्रुप आदि का उपयोग करने का सुझाव दिया. प्रो श्रीनिवास ने एपीजे अब्दुल कलाम के उदाहरणों के साथ अपनी बात शुरू की. कहा कि असफलता से निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सीखने के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण के पांच ई-मॉडल का उल्लेख किया. तीसरे सत्र में क्षमता निर्माण तथा संकाय का सतत व्यावसायिक विकास को लेकर चर्चा हुई. प्रो साकेत कुमार ने इस विषय पर विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें