Advertisement
रांची : रिनपास निदेशक ने स्वास्थ्य सचिव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया
मनोज सिंह एसटी कमीशन ने 30 दिनों में स्वास्थ्य सचिव का मांगा पक्ष रांची : रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलायड साइंस (रिनपास) के निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. डॉ सोरेन ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित […]
मनोज सिंह
एसटी कमीशन ने 30 दिनों में स्वास्थ्य सचिव का मांगा पक्ष
रांची : रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलायड साइंस (रिनपास) के निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
डॉ सोरेन ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में की है. कमीशन ने शिकायत के आलोक में सचिव डॉ कुलकर्णी व उप सचिव अभिषेक श्रीवास्तव को चार जनवरी तक नोटिस देने को कहा है. आयोग ने दोनों अधिकारियों को स्वयं अपने डाक से अपना पक्ष रखने को का है. ऐसा नहीं करने पर आयोग व्यक्तिगत रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होने को कह सकता है.
क्या आरोप लगाया है निदेशक ने : डॉ सोरेन ने डॉ कुलकर्णी व श्री श्रीवास्तव पर मानसिक प्रताड़ित करने और निरंतर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि दोनों पदाधिकारी सवर्ण जाति के हैं. दोनों अकारण ही सार्वजनिक रूप से अपमानित करते रहे हैं. दोनों पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर षड्यंत्र के तहत मेरे स्वच्छ कैरियर को बर्बाद करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि रिनपास निदेशक की स्थायी नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन प्रक्रिया से पूर्व ही मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचना शुरू किया है.
उप सचिव, सचिव का नाम लेकर एक सिक्युरिटी एजेंसी के पक्ष में काम करने को कहते थे. इनकार करने पर मुझे फंसाने का षडयंत्र और तेज कर दिया गया. इस मुद्दे के अलावा अलग-अलग विषयों पर कई बार स्पष्टीकरण मांगा गया. 14 अक्तूबर को स्वास्थ्य सचिव ने अपने कार्यालय में बुलाकर वोलेंटरी रिटायरमेंट लेने कहा. ऐसा नहीं करने पर जॉब से हटा देने और जेल भेजवा देने की तक की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement