Advertisement
रांची : झामुमो ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आयोग में की शिकायत
रांची : झामुमो की ओर से गुरुवार को निर्वाचन आयोग में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री रघुवर दास पर मिहिजाम की सभा में कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली देने […]
रांची : झामुमो की ओर से गुरुवार को निर्वाचन आयोग में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री रघुवर दास पर मिहिजाम की सभा में कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली देने का आरोप लगाया है.
वहीं, अखबार में छपी खबर की प्रतिलिपि भी संलग्न की है. आयोग से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर मुख्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया गया है.
इधर, पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा से संताल परगना की जनता मर्माहत है. मुख्यमंत्री सदन में भी इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं. अब सड़कों पर इस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. हेमंत सोरेन के बयान पर सफाई देते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा श्री सोरेन के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. इसे बिना वजह धर्म के साथ जोड़ा जा रहा है. भाजपा राम के नाम को बेचती है. वहीं, झामुमो भगवान राम के प्रतीक चिह्न तीर-धनुष को पूजती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement