12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जहां चुनाव खत्म, वहां कंबल का होगा वितरण

रांची : चुनाव आयोग की सहमति के बाद समाज कल्याण विभाग ने 16 दिसंबर को जिलों को आदेश जारी किया है कि जिन जिलों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं, वहां कंबल का वितरण शुरू कर दिया जाये. चुनाव संपन्न मानने के लिए विधानसभा क्षेत्र को नहीं, बल्कि जिला को आधार मानने को कहा गया […]

रांची : चुनाव आयोग की सहमति के बाद समाज कल्याण विभाग ने 16 दिसंबर को जिलों को आदेश जारी किया है कि जिन जिलों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं, वहां कंबल का वितरण शुरू कर दिया जाये.
चुनाव संपन्न मानने के लिए विधानसभा क्षेत्र को नहीं, बल्कि जिला को आधार मानने को कहा गया है. गौरतलब है कि विभाग ने अगस्त-सितंबर में ही सभी जिलों में कंबल वितरण के लिए कुल 31.60 करोड़ रुपये जारी किये थे. एक कंबल की अधिकतम कीमत 220 रुपये निर्धारित कर कंबल खरीदने को कहा गया था. उक्त रकम से करीब 12.16 लाख कंबलों की खरीद व वितरण होना है. इधर, दो दिन पहले राज्य भर में शीतलहर शुरू हो गयी है. लिहाजा गरीब ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं. संताल परगना में 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव के बाद कंबल का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें