रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर सीएनटी-एसपीटी कानून का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का आरोप है़ उन्हें उचित फोरम से नोटिस भी मिल चुका है़ सरयू राय ने झारखंड को करीब से देखा है़ झामुमो ने झारखंड आंदोलन को स्वर्गीय प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव के समय तीन करोड़ में बेच दिया था़
सरयू राय राजनीति में उच्च नैतिक आदर्शों की बात करते है़ं सरयू राय जी सिर्फ झामुमो के द्वारा जमशेदपुर पूर्वी के चुनाव में मदद करने पर रिटर्न गिफ्ट देने के लिए संतालपरगना जा रहे है़ं यह पूरा मामला किसी भी सूरत में आदर्श और सिद्धांत का नहीं है़ प्रवक्ता श्री शाहदेव ने कहा कि सरयू राय जी ने सबसे पहले यह आरोप लगाया था कि इवीएम हैकर्स के ठहरने की सूचना उन्हें बेंगलुरु से एक मित्र ने दूरभाष से दी थी़ इसकी शिकायत उन्होंने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की थी़
सरयू राय जी को चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भरोसा था़ लेकिन जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जांच के बाद इस पूरे आरोप को खारिज कर दिया, तो उनका विश्वास चुनाव आयोग से हट गया़ कहा कि अपनी सुविधा के अनुसार सरयू राय अपना गोलपोस्ट बदल रहे है़ं राजनीति में ऐसा दोहरा मापदंड उचित नहीं है़