10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया विधानसभा क्षेत्र : सुबह में दिखी भीड़, दोपहर बाद पसरता गया सन्नाटा

46 प्रतिशत वोटर घरों से नहीं निकले 46 प्रतिशत वोटर घरों से नहीं निकले डिबडीह समेत शहरी क्षेत्रों के कुछ बूथों पर सुबह में लंबी कतार देखने को मिली कुछ बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी मिली करीब एक घंटे तक मतदान रहा बाधित रांची : हटिया विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को 53.63 प्रतिशत ही मतदान […]

46 प्रतिशत वोटर घरों से नहीं निकले
46 प्रतिशत वोटर घरों से नहीं निकले
डिबडीह समेत शहरी क्षेत्रों के कुछ बूथों
पर सुबह में लंबी कतार देखने को मिली
कुछ बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी मिली
करीब एक घंटे तक मतदान रहा बाधित
रांची : हटिया विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को 53.63 प्रतिशत ही मतदान हुआ. लगभग 46 प्रतिशत मतदाता घरों से नहीं निकले. हालांकि डिबडीह समेत शहरी क्षेत्रों के कुछ बूथों पर सुबह में लंबी कतार देखने को मिली. लेकिन दोपहर के बाद मतदान धीमा हो गया. कुछ बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली. इस कारण आधे से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. इसके अलावा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दिन के लगभग 2.45 बजे जेवीएम श्यामली स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने माता-पिता के साथ मतदान किया. वहीं, हरमू स्थित संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दिन के लगभग 11.30 बजे मतदान करने पहुंचे. पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मतदान किया.
इसके बाद वे चौथे व पांचवें चरण के चुनाव को लेकर एयरपोर्ट रवाना हो गये. कई बूथों पर फर्स्ट वोटर बनने को लेकर मतदान शुरू होने से पहले मतदाता पहुंच गये थे. इधर, रातू प्रखंड में सुबह सात बजे से सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ. सुबह में कोहरा व सर्दी के बीच सात बजे से ही सभी केंद्रों पर भीड़ लगने लगी थी. मतदानकर्मी व पुलिसकर्मी सुबह पांच बजे बूथ पर पहुंच गये.
पोलिंग एजेंट के नहीं आने पर सुबह 5.30 बजे बीएलओ व मतदान कर्मियों ने मॉकपोल आरंभ कर दिया था. मॉकपोल के दौरान तकनीकी खराबी के कारण बूथ संख्या 64 की कंट्रोल यूनिट तथा बूथ संख्या 84 का वीवीपैट बदला गया. वहीं, बूथ संख्या 15 पर दिन के 3.20 बजे वीवीपैट में खराबी के कारण आधा घंटा मतदान बाधित रहा.
हटिया, सोलंकी, सिंह मोड़, हटिया रेलवे कॉलोनी, ओवरिया, चंदाघासी में मतदान शांतिपूर्ण रहा. लटमा स्थित बूथ संख्या 430 में इवीएम मशीन खराब होने के कारण 8.30 बजे से मतदान शुरू हुआ. बजरा, ललगुटुवा, पुंदाग मतदान केंद्रों पर वृद्ध व बीमार मतदाताअों में उत्साह देखने को मिला. हर बूथ पर वृद्ध व बीमार मतदाता दिखे. व्हीलचेयर से आकर भी वोट दिया.
डोरंडा इलाके में नौ बजे के बाद बढ़ी चहल-पहल
हटिया विधानसभा क्षेत्र के डोरंडा, बड़ाघाघरा, जैप वन, सेठ सीताराम, बिशप वेस्टकॉर्ट सहित कई बूथों पर धीमा मतदान हुआ. यहां 50 प्रतिशत से कम वोट पड़े. सुबह ठंड के कारण कम संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए निकले. सुबह नौ बजे से ढाई बजे तक मतदान केंद्रों पर चहल पहल बनी रही. इसके बाद से मतदान केंद्रों पर इक्का दुक्का वोटर आ रहे थे. बड़ा घाघरा स्थित मैदान में मेले सा दृश्य था.
यहां प्राथमिक विद्यालय व शांति रानी विद्यालय में मतदान केंद्र बनाये गये थे. यहां मैदान में पोलिंग एजेंट धूप का आनंद लेते हुए मतदाताअों को पर्ची दे रहे थे. वहीं सेठ सीताराम स्कूल, छप्पन सेट , कन्या पाठशाला, बिशप वेस्टकॉर्ट, जैप वन स्थित राजकीय विद्यालय सहित अन्य मतदान केंद्रों के बाहर एजेंट लोगों को मतदान करने के लिए पर्ची दे रहे थे. मतदान के कारण हाट बाजार में सन्नाटा रहा.
वृद्ध वोटर बोले
वोट करना उनके लिए खुशी का पल है. वर्षों से हर चुनाव में वोट कर रहा हूं. सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.
महावीर साहू, पुंदाग
महिला वोटर बोलीं
कहा कि सरकार के कामकाज पर मतदान किया है. मतदान सभी को करना चाहिए. यह हमारा संवैधानिक अधिकार है. विकास के लिए वोट करने में परहेज नहीं करें
एतवारी देवी
युवा वोटर बोले
मतदान को लेकर बहुत उत्साहित हूं. अच्छी सरकार बने इसके लिए मतदान किया. हर किसी को करना चाहिए़ हमारे जनप्रतिनिधि ऐसे हों, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी के लिए कार्य करे.
सोनी कुमारी
पहली बार वोट डाला
लाेकतंत्र के महापर्व में पहली बार शामिल होकर काफी खुश हूं. उसने बेहतर शिक्षा व्यवस्था, रोजगार उपलब्ध कराने वाली सरकार बनाने वाली पार्टी व प्रतिनिधि को ध्यान में रख कर वोट दिया है.
अदिति कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें