17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44,441 स्कूलों ने कराया पुरस्कार के लिए पंजीयन

रांची : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए इस वर्ष 44,441 विद्यालयों ने पंजीयन कराया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 24,277 अधिक विद्यालयों ने पुरस्कार योजना के तहत अपना पंजीयन कराया है. वर्ष 2017-18 में पुरस्कार योजना में 20,164 विद्यालयों ने भाग लिया था. विद्यालयों द्वारा पंजीयन के लिए दी गयी जानकारी के […]

रांची : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए इस वर्ष 44,441 विद्यालयों ने पंजीयन कराया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 24,277 अधिक विद्यालयों ने पुरस्कार योजना के तहत अपना पंजीयन कराया है. वर्ष 2017-18 में पुरस्कार योजना में 20,164 विद्यालयों ने भाग लिया था.

विद्यालयों द्वारा पंजीयन के लिए दी गयी जानकारी के आधार पर 928 विद्यालय को फाइव, 5668 विद्यालय को फोर, 27951 विद्यालय को थ्री स्टार ग्रेडिंग मिली है. वर्ष 2017-18 में 212 विद्यालय को फाइव, 2008 को फोर व 12015 को थ्री स्टार ग्रेडिंग मिली थी. वर्ष 2019-20 में 6917 विद्यालय को टू व 2977 विद्यालय वन स्टार ग्रेडिंग मिली है.
निरीक्षण के बाद फाइनल ग्रेडिंग दी जायेगी : पंजीयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीम द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. निरीक्षण में विद्यालयों द्वारा दी गयी जानकारी का सत्यापन किया जायेगा.
इसके बाद विद्यालयों को फाइनल ग्रेडिंग दी जायेगी. पुरस्कार योजना के तहत कुल 119 विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा.इसमें सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों को शामिल किया गया है. प्लस टू हाइस्कूल, हाइस्कूल, आवासीय विद्यालय व विशेष विद्यालय को दो लाख रुपये तक का पुरस्कार दिया जायेगा. मध्य विद्यालय को 1.50 लाख एवं प्राथमिक विद्यालय को अधिकतम एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.
पिछले वर्ष की तुलना में 24277 अधिक विद्यालयों
ने कराया पंजीयन
928 विद्यालयों को फाइव और 5668 विद्यालयों को फोर स्टार ग्रेडिंग दी गयी
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत कुल 119 विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें