Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : प्रचार समाप्त, मतदान कल, इटकी प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 36,878
18 बूथों पर वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था प्रथम वोट डालनेवाले मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा इटकी : मांडर विधानसभा क्षेत्र के इटकी प्रखंड में गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. प्रत्याशी सहित विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता अब बूथ मैनेजमेंट में लग गये हैं. सात दिसंबर को प्रातः सात बजे से अपराह्न तीन […]
18 बूथों पर वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था
प्रथम वोट डालनेवाले मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा
इटकी : मांडर विधानसभा क्षेत्र के इटकी प्रखंड में गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. प्रत्याशी सहित विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता अब बूथ मैनेजमेंट में लग गये हैं. सात दिसंबर को प्रातः सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. इसके लिए 30 भवनों में 49 बूथों की व्यवस्था की गयी है. पूर्व के तीन बूथों का स्थल परिवर्तन किया गया है.
स्थल परिवर्तन वाले बूथों में इटकी के राजकीय बालिका उर्दू मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 335 को राजकीय बालक उर्दू मध्य विद्यालय, लक्ष्मी गजेंद्र पुस्तकालय स्थित बूथ संख्या 334 को मॉडर्न इंग्लिश स्कूल व मलार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के कमरा नंबर एक स्थित बूथ संख्या 358 को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिंधानी में किया गया है. इस बार प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 36,878 है. इसमें करीब 1800 नये मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 18,764 पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या 18,116 है. क्षेत्र में 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
इसमें भाजपा के देव कुमार धान. जेवीएम के बंधु तिर्की, कांग्रेस के सन्नी टोप्पो, आजसू के हेमलता उरांव, शिवसेना के एतवा लोहरा, ऑल इंडियन मजलिस ए इतेहादुल मुसलमीन के शिशिर लकड़ा, बहुजन समाज पार्टी के मुन्ना लोहरा व तृणमूल कांग्रेस के फिल्मोन टोप्पो व अन्य हैं. 49 बूथों में 24 अतिसंवेदनशील, 15 संवेदनशील व 10 सामान्य है. 18 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. आठ आदर्श बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर मतदाताओं के लिये पेयजल, कुर्सी, टेबल व टेंट सहित अन्य की सुविधा उपलब्ध रहेगी. प्रथम वोट डालनेवाले मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. इधर प्रखंड में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारी जारी है.
जवानों ने किया फ्लैग मार्च
लापुंग. मालगो मोड़ से लापुंग बिरसा चौक तक एसटीएफ के जवानों ने लापुंग थाना के एएसआइ एस टोप्पो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. इससे लोगों में किसी के बहकावे में न आने एवं निर्भीक होकर वोट देने का संकेत दिया गया. सीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी रोहित सिंह ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. चौक-चौराहों पर उड़नदस्ता टीम ने वाहनों की चेकिंग की.
मांडर में 92, 117 व चान्हो में 72,260 मतदाता करेंगे मतदान
मांडर : मांडर विधानसभा सीट के मांडर व चान्हो प्रखंड में विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां दूसरे चरण के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा. बताया गया कि मांडर में कुल मतदाताओं की संख्या है 92,110 है. जिसमें 45,354 महिला व 46,756 पुरुष मतदाता हैं.
प्रखंड में कुल बूथ की संख्या 112 है. जिसमें 31 सामान्य, 70 संवेदनशील व 11 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. प्रखंड में हेसमी के दो व उचरी के दो बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है. साथ ही यहां 41 बूथ में वेबकास्टिंग की जायेगी. मांडर में इस बार दो बूथ, बूथ नं.145 व 146, जो पहले राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय मांडर में थे, उनका स्थान परिवर्तन किया गया है. दोनों बूथ के मतदाता अब पंचायत सचिवालय मांडर में मतदान करेंगे.
इधर चान्हो प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 72,260 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 35,230, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 37,030 है. चान्हो में 96 बूथ व 15 कलस्टर हैं. जिसमें सामान्य 17, संवेदनशील 22 व अति संवेदनशील बूथ की संख्या 57 है. यहां आठ मॉडल बूथ हैं और 38 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement