28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पुराने उद्योगों को कौड़ी के भाव बेच रही सरकार : संग्राम सिंह

रांची : इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से बनाये गये उद्योगों को मोदी सरकार बंद कर रही है या फिर कौड़ी के भाव बेच रही है. यह सरकार नये उद्योग तो ला नहीं पायी, पुराने उद्योगों को अपने उद्योगपति मित्रों […]

रांची : इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से बनाये गये उद्योगों को मोदी सरकार बंद कर रही है या फिर कौड़ी के भाव बेच रही है.
यह सरकार नये उद्योग तो ला नहीं पायी, पुराने उद्योगों को अपने उद्योगपति मित्रों को बेच रही है. यही कारण है कि जीडीपी ग्रोथ रेट 4.50 प्रतिशत पर आ गया है. वहीं मुकेश अंबानी की पूंजी 4.50 लाख करोड़ रुपये से बढ़ कर 10 लाख करोड़ रुपये हो गयी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी सेक्टर घाटे में चल रहे हैं. चाहे वह ऑटो सेक्टर हो, सर्विस सेक्टर, स्टील, कोल, पेट्रोलियम, रेलवे, एयर या फिर टेली कम्यूनिकेशन सेक्टर. श्री सिंह ने कहा कि मोदी जी तीन बार रांची आये, लेकिन एचइसी के बारे में उन्होंने एक शब्द नहीं कहा. सभी केवल सत्ता और कुर्सी के चक्कर में हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के अवकाश के लिए एचइसी प्रबंधन एवं हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच समझौता हुआ है. समझौता पर हस्ताक्षर करने वालों में राणा संग्राम सिंह, गिरीश चौहान, राममोहन बैठा, भोला साव तथा प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रमुख दीपक दुबे, कार्मिक प्रबंधक प्रशांत कुमार, संतोष कुमार मिश्रा एवं आशीष सिंह के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें