प्रभात कुमार
अशोक नगर निवासी प्रभात कुमार 76 साल के है़ं वह पहली बार मतदान पटना में दिये थे. वह कहते हैं कि आज के समय में मतदान करना बेहद जरूरी है़ लेकिन पढ़े-लिखे बुजुर्ग मतदान के दिन वोट करने नहीं जाते. इसका एक मात्र कारण यह भी है कि उन्हें सुविधा नहीं मिल पाती है़
ऐसे में अगर बुजुर्गों को मतदान पर्चा, केंद्र, बूथ नंबर आदि की जानकारी पहले मिल जाये, तो वह भी वोट देने जरूर जायेंगे. बुजुर्ग उदासीन होकर वोट देने नहीं जाते. अगर सुविधा दी जाये, तो मतदान देने जरूर जायेंगे. सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास जरूर करेंगे. महिला, पुरुष, बुजुर्ग उत्साहित होकर वोट दें.