Advertisement
लॉ की छात्रा से सामूहिक गैंग रेप मामला : रांची की दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपियों की पहचान की, 164 के तहत बयान दर्ज
रांची : कांके के संग्रामपुर में लॉ की छात्रा से सामूहिक गैंग रेप मामले में पीड़िता का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत शनिवार को बयान दर्ज कराया गया. एसीजेएम वैशाली श्रीवास्तव की कोर्ट में पीड़िता का बयान बंद कमरे में हुआ. दो घंटे से अधिक समय तक पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. पीड़िता […]
रांची : कांके के संग्रामपुर में लॉ की छात्रा से सामूहिक गैंग रेप मामले में पीड़िता का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत शनिवार को बयान दर्ज कराया गया. एसीजेएम वैशाली श्रीवास्तव की कोर्ट में पीड़िता का बयान बंद कमरे में हुआ.
दो घंटे से अधिक समय तक पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. पीड़िता ने जज को घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इससे पहले पीड़िता को नकाब पहनाकर शनिवार को बिरसा केंद्रीय कारा, होटवार ले जाया गया. वहां पर आरोपियों की पहचान के लिए टीआइ परेड करायी गयी. पीड़िता ने आरोपियों की पहचान की.
बता दें कि शुक्रवार को सभी 12 आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था. इनमें से 11 आरोपियों कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, अमन उरांव, रोहित उरांव, ऋषि उरांव को अपर न्यायायुक्त की स्पेशल अदालत में पेश किया गया था. सभी को दो दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. वहीं, एक अन्य आरोपी सुनील मुंडा को आर्म्स एक्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत में पेश किया गया था. उसे 13 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इस मामले में पुलिस स्पीडी ट्रायल करा आरोपियों को सजा दिलायेगी.
आक्रोश. दुष्कर्म की घटना के िवरोध में शहर के युवा हुए आंदोलित
दुस्साहस : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल पर पथराव
नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के छात्रावास पर शुक्रवार की रात करीब 12 बजे बाइक सवार उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. इससे हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे टूट गये. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब उपद्रवी वहां से भागे. हालांकि एक भी उपद्रवी को पुलिस पकड़ नहीं पायी है. बताया जाता है कि उक्त उपद्रवी रिंग रोड की ओर से आये थे.
घटना के बाद वे फिर उधर ही भाग गये. छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी की चहारदीवारी की ऊंचाई कम है. मुख्य सड़क से अंदर की गतिविधियां दिखायी पड़ती हैं. यूनिवर्सिटी से कुछ दूरी पर ही दो शराब की दुकानें है, जहां पर असामाजिक तत्व जुटते हैं. क्षेत्र के पुलिस अफसरों ने भी इस बात को स्वीकारा है.
बोली छात्राएं : अब तो सड़क पर निकलने से डर लगता है
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने महाधिवक्ता के समक्ष अपनी आपबीती सुनायी. इसमें एक छात्रा ने अपने साथ चार बार हुई छेड़छाड़ की घटना का जिक्र किया. कहा, अब तो सड़क पर निकलने में भी डर लगता है.
दूसरी छात्राओं ने बताया कि लॉ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ आये-दिन कांके चौक, चांदनी चौक सहित कांके रोड में मनचले कमेंट कसते हैं. भद्दी-भद्दी फब्तियां कसते हैं. कई बार पुलिस के सामने मनचले कमेंट करते हैं और वह कुछ नहीं करती. इस पर ग्रामीण एसपी ने छात्राओं को कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप कांके थाना प्रभारी, ग्रामीण डीएसपी और मुझसे सीधा संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement