7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :सचदेवा का संचालक जेल गया

रांची : सचदेवा कॉलेज के विद्यार्थियों के नाम पर करोड़ों रुपये लोन लेने के मामले में सचदेवा कॉलेज के संचालक राजीव रंजन सिंह उर्फ राजीव सिंह को लालपुर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की, तो करोड़ों रुपये के पर्सनल लोन निकालने का […]

रांची : सचदेवा कॉलेज के विद्यार्थियों के नाम पर करोड़ों रुपये लोन लेने के मामले में सचदेवा कॉलेज के संचालक राजीव रंजन सिंह उर्फ राजीव सिंह को लालपुर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया.
पुलिस ने एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की, तो करोड़ों रुपये के पर्सनल लोन निकालने का पता चला. यह भी पता चला कि राजीव रंजन सिंह ने खुद व अपने कुछ कर्मचारियों से विद्यार्थियों के फर्जी हस्ताक्षर करा कर लोन निकाला था़ पुलिस पता लगा रही कि फर्जी हस्ताक्षर करनेवाले कर्मचारी कौन-कौन थे़ इसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा़ गौरतलब है कि विद्यार्थियों के नाम पर पर्सनल लोन लेने का मामला सामने आने के बाद बुधवार को सचदेवा कॉलेज के संचालक राजीव रंजन सिंह पर लालपुर थाना में विद्यार्थियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था़
विद्यार्थियों ने किया हंगामा : इधर, विद्यार्थियों ने गुरुवार को भी लालपुर थाना पहुंच कर हंगामा किया. उनके साथ अभिभावक भी थे. विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें संस्थान के वाट्सएप ग्रुप के साथ-साथ कई विद्यार्थियों को वाट्सएप पर निजी मैसेज भेजा गया है. जिसमें बीच सत्र में पढ़ाई बंद करने या विद्यार्थी की ओर से पढ़ाई छोड़ने पर फीस वापस नहीं करने की बात कही गयी है. जबकि इस मैसेज में न तो संस्थान के किसी पदाधिकारी का हस्ताक्षर है, न ही कोई दिन और तारीख.
इससे परेशान विद्यार्थी लालपुर थाना पहुंचे और फीस वापस कराने की मांग की. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने फीस जल्द से जल्द वापस करने की गुहार लगायी है. उनका कहना था कि परिवार वाले जमीन गिरवी रखकर पढ़ने के लिए भेजा था. ऐसे में कोचिंग का अचानक बंद होना गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें