Advertisement
रांची : कीमत में गिरावट, थोक बाजार में 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा है प्याज
रांची : सरकार द्वारा प्याज बेचे जाने का असर बाजार पर पड़ा है. थोक में प्याज की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो की गिरावट आयी है. पहले जहां थोक में प्याज 65 से 70 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं अब 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. हालांकि खुदरा बाजार में कीमत […]
रांची : सरकार द्वारा प्याज बेचे जाने का असर बाजार पर पड़ा है. थोक में प्याज की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो की गिरावट आयी है. पहले जहां थोक में प्याज 65 से 70 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं अब 55 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. हालांकि खुदरा बाजार में कीमत में कोई गिरावट नहीं आयी है. खुदरा बाजार में प्याज अब भी 70-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
दिसंबर के पहले सप्ताह में और गिरावट आयेगी : दिसंबर के पहले सप्ताह में प्याज की कीमत में और गिरावट आयेगी. प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व आंध्र प्रदेश से प्याज का आवक शुरू हो गया है. कुछ दिनों के अंदर इसकी आवक अौर बढ़ जायेगी, जिसके बाद से कीमत में गिरावट आयेगी. उम्मीद की जा रही है कि थोक में 35 से 40 रुपये अौर खुदरा में 40 से 45 रुपये किलो मिलेगा. इसके बाद अगर मौसम सामान्य रहा, तो कीमत और घटेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement