रांची : झामुमो के महेशपुर विधानसभा के पूर्व िवधायक सुफल मरांडी, संतालपरगना के जामा विधानसभा की समाज सेवी श्रीमती स्टेफी टेरेसा मुर्मू और जदयू के महासचिव अवधेश कुमार सिंह समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए़ मौके पर स्वागत करते हुए श्री महतो ने कहा कि आजसू पार्टी का विस्तार संतालपरगना में हो रहा है़ पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है़
उन्होंने कहा कि संथालपरगना क्षेत्र आज भी विकास की बाट जोह रहा है शासन में बैठे लोग और कुछ राजनीतिक दलों ने इनकी सुध नहीं ली़ आजसू पार्टी ने संतालपरगना के मान-सम्मान का हमेशा ख्याल रखा है संतालपरगना के लोगों के आकांक्षाओं को आजसू पूरा करने का प्रयास करेगी़ मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले झामुमो के पूर्व विधायक श्री मरांडी ने कहा कि आज झारखंड को एक युवा एवं काम करने वाला नेता की जरूरत है़
समाजसेवी स्टेफी टेरेसा मुर्मू ने कहा कि मैं किसी दल में नही रही हूं, लेकिन मेरा दल और पार्टी मानवता रहा है़ मौके पर मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा, वायलेट कच्छप सहित कई लोग मौजूद थे़ राजमहल के एमटी राजा ने आजसू का दामन थाम लिया है़ एमटी राजा राजमहल सीट से आजसू के उम्मीदवार होंगे़ पार्टी जल्द ही इनके नाम की घोषणा करेगी़