रांची : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व सांसद रवि किशन 24 नवंबर को झारखंड में रहेंगे और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
भाजपा कार्यक्रम विभाग के विनय जायसवाल ने बताया कि राजनाथ सिंह का कार्यक्रम पांडु में दिन के 11 बजे से और रमना में एक बजे से होगा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर 12 बजे छतरपुर और दो बजे रंका में सभा को संबोधित करेंगी. वहीं सांसद रवि किशन महुआटांड़ व एक बजे भवनाथपुर में सभा को संबोधित करेंगे.