24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में प्याज के लिए मारामारी खरीदने के लिए लग रही लंबी कतार

शनिवार को 20,000 लोगों ने 40,000 किलो प्याज की खरीदारी की रांची : 35 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदने को लेकर शनिवार को भी शहर में दिन भर मारामारी रही. प्याज की खरीदारी के लिए लोग कभी लाइन में लगते, तो कभी एक-दूसरे से पहले खरीदारी करने के चक्कर में उलझते भी दिखे. स्थिति यह […]

शनिवार को 20,000 लोगों ने 40,000 किलो प्याज की खरीदारी की

रांची : 35 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदने को लेकर शनिवार को भी शहर में दिन भर मारामारी रही. प्याज की खरीदारी के लिए लोग कभी लाइन में लगते, तो कभी एक-दूसरे से पहले खरीदारी करने के चक्कर में उलझते भी दिखे. स्थिति यह थी कि जहां भी वाहन एक जगह से दूसरी जगह पर जाता, तो लोग पीछे-पीछे वहां पहुंच रहे थे.
शनिवार को मोरहाबादी मैदान, हज हाउस के निकट, लालपुर चौक, पुरूलिया रोड, हरमू बाजार, नेपाल हाउस के निकट, रातू चट्टी और रातू ब्लॉक में प्याज की बिक्री की गयी. एक व्यक्ति को अधिकतम दो किलो प्याज दिया जा रहा था. बिस्कोमान और नेफेड के सहयोग से 35 रुपये किलो प्याज की बिक्री की जा रही है. शनिवार को 20,000 लोगों ने कुल 40,000 किलो प्याज की खरीदारी की.
कई जगहों पर हो रही दिक्कत :
बिस्कोमान के अधिकारियों का कहना है कि कई जगहों पर दिक्कतें हो रही हैं. लालपुर चौक के निकट वाहन लगा कर प्याज की बिक्री करने पर ट्रैफिक पुलिस ने वहां से हटा लेने को कहा. वहीं रातू चट्टी में एक गाड़ी प्याज की बिक्री करने के बाद प्याज लाने के लिए वाहन रातू स्थित कोल्ड स्टोरेज गया, तो कई लोग वहां भी पहुंच गये. बाद में उन्हें समझा-बुझा कर भेजा गया. इसके बाद रातू ब्लॉक में प्याज की बिक्री की गयी.
प्याज की कमी नहीं : बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील सिंह ने कहा कि लोग प्याज के लिए परेशान न हों. रांची में पांच लाख किलो प्याज अभी स्टॉक में है. सुगमता से प्याज की बिक्री की जा सके, इसके लिए पटना से बिस्कोमान के एमडी आरपी सिंह और नेफेड के एडिशनल एमडी नयी दिल्ली से रांची आयेंगे.
आज इन जगहों पर होगी प्याज की बिक्री : रविवार को शहर के काठीटांड़ स्थित हाजी चौक, कटहल मोड़, पंडरा, बरियातू, पिस्का मोड़ एवं बूटी मोड़ के पास प्याज की बिक्री होगी. जरूरत पड़ने पर अन्य जगहाें पर भी प्याज की बिक्री की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें