रांची : पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए आजसू पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन की गंभीरता बनी रहे. सरयू राय जैसे नेता विषयों को गंभीरता से सदन में उठाते रहे हैं. उनके साथ सदन साझा करने का मौका मिला है.
उनकी अलग पहचान है. वह गंभीर नेता हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या आजसू पार्टी जमशेदपुर पूर्वी में सरयू राय का समर्थन करेगी? श्री महतो ने कहा कि श्री पहले जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने का कारण स्पष्ट करे. इसके बाद ही पार्टी निर्णय लेगी. सरयू राय को टिकट देना या नहीं देना भाजपा का अंदरूनी मामला है. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी से मिलने के मुद्दे पर श्री महतो ने कहा कि श्री चौधरी वरिष्ठ नेता हैं. हम नेताओं का सम्मान करते हैं. इसी कारण उनसे मिलने गये थे.
सभी सरयू राय को सहयोग करें: सुप्रियो
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सभी दल सरयू राय का सहयोग करें. सरयू राय ने रघुवर दास को चुनौती दी है.
इससे साफ लगता है कि झारखंड में भाजपा सरकार की दीवारें दरकने ही नहीं लगीं, गिरने वाली भी है. देर शाम बिष्टुपुर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में सुप्रियो ने कहा कि वह सभी दलों से अनुरोध करेंगे. कहा कि जनता सब समझ चुकी है और इस बार भाजपा को अवश्य सबक सिखायेगी. श्री भट्टाचार्य सोमवार को सरायकेला विधानसभा में झामुमो-कांग्रेस-राजद के संयुक्त प्रत्याशी चंपई सोरेन के नामांकन में शामिल होंगे.