Advertisement
रांची : हटिया ग्रिड से आज 10 से एक बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी
रांची : हटिया ग्रिड में मेंटेनेंस के लिए शनिवार को मेगा पावर ब्लॉक रहेगा. शनिवार सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक ग्रिड में अर्थवायर से जुड़े मेंटेनेंस कार्य किये जायेंगे. इस कारण राजधानी के 10 पावर सब स्टेशन से बिजली पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान रेलवे को मिलने वाली हटिया-लोदमा 132-33 केवी […]
रांची : हटिया ग्रिड में मेंटेनेंस के लिए शनिवार को मेगा पावर ब्लॉक रहेगा. शनिवार सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक ग्रिड में अर्थवायर से जुड़े मेंटेनेंस कार्य किये जायेंगे.
इस कारण राजधानी के 10 पावर सब स्टेशन से बिजली पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान रेलवे को मिलने वाली हटिया-लोदमा 132-33 केवी लाइन को भी बंद रखा जायेगा. रेलवे को कामडारा ग्रिड से व शेष पावर सब स्टेशन को विभिन्न स्त्रोत से बिजली उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. आपूर्ति अंचल रांची ने संबंधित पीएसएस से जुड़े फीडरों को बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस दौरान ग्रिड के पुराने अर्थवायर ओपीजीडब्ल्यू को नये अर्थ वायर से बदला जायेगा. अरगोड़ा-हरमू लाइन के आपस में कनेक्ट नहीं रहने के कारण यह इलाका सर्वाधिक प्रभावित रहेगा.
इन सब स्टेशन से बंद रहेगी आपूर्ति : हरमू, टाटीसिलवे, ब्रांबे, विधानसभा, बेड़ो, कांके, धुर्वा, केवीआर एंडडी सेल, अरगोड़ाड़ा व हटिया-लोधमा लाइन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement