22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ाया

रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में मंगलवार को नागमणि प्रसाद उर्फ जॉन को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से गया जिला के गुरारू थाना क्षेत्र के पथरा गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने चोरी का वाहन जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी इंटर स्टेट वाहन […]

रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में मंगलवार को नागमणि प्रसाद उर्फ जॉन को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से गया जिला के गुरारू थाना क्षेत्र के पथरा गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने चोरी का वाहन जब्त कर लिया है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी इंटर स्टेट वाहन चोरी करनेवाले गिरोह का सदस्य है. वह चोरी का वाहन बेचने के लिए गया जिला गया हुआ था.
उसने सौदा तय कर दूसरे को वाहन दे भी दिया था, लेकिन बाद में रुपये नहीं मिलने के कारण वह गाड़ी लेकर रांची आ गया और पाहन टोली इलाके में घूम रहा था. उसने गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए उसका नंबर प्लेट भी बदल दिया था. जब इस बात की सूचना मिली तो वहां छापेमारी के लिए अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को भेजा गया. इसके बाद कार्रवाई की गयी. पुलिस के अनुसार 19 जुलाई को अरगोड़ा पाहन टोली स्थित विदेशी यादव के घर के सामने स्थित मैदान से शशि कुमार की टाटा सूमो गोल्ड की चोरी हो गयी थी. शशि कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
केस के अनुसंधान के दौरान मूल रूप से नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र और वर्तमान में भुरकुंडा निवासी संजू पासवान और धुर्वा डीटी निवासी लखन जी की संलिप्तता की जानकारी मिली. दोनों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा चुका है. इस मामले में एक आरोपी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पाहन टोली निवासी आशीष कुमार कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें