रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश जदयू ने चुनाव अभियान समिति का गठन किया है. पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया है. इनके अलावा समिति में 35 लोगों को सदस्य मनोनीत किया गया है.
समिति में लालचंद महतो, खीरू महतो, सुधा चौधरी, भगवान सिंह, श्रवण कुमार, कृष्णानंद मिश्रा, प्रेम कटारुका, अशोक चौधरी, शाहिद हसन, हाजी हसीब खान, त्रिवेणी वर्मा, बैजनाथ राम गोपी, सुशील कुमार सिंह, गुलाब महतो, कामेश्वर नाथ दास, आफताब जमील, विदेशी महतो, संजय सहाय, अभय कुशवाहा, अरुण सिंह, शकुंतला जायसवाल, अर्जुन गिरि गोसाईं, सिराज अंसारी, बैद्यनाथ पासवान, मनोज कुमार सिन्हा, ललन भुईयां, कृष्णा सिंह घटवार, त्रिभुवन दयाल, सोनाराम सोरेन, आशा शर्मा, सुनील सिंह मुंडा, निशा भगत, पंकज मिश्रा व रंजीत जायसवाल को सदस्य बनाया गया है. यह निर्णय जदयू कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया. बैठक में सह प्रभारी अरुण कुमार सिंह व राष्ट्रीय सचिव रवींद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
