17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस समय पर उजागर करेगी गेम प्लान: आरपीएन

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक में संभावित उम्मीदवार और गठबंधन पर हुई चर्चा नयी दिल्ली/रांची : विधानसभा चुनाव के लिए दिन भर चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कोई ठोस नतीजा निकलकर सामने नहीं आया.हालांकि बैठक में पहले दो चरण की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा जरूर की गयी […]

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक में संभावित उम्मीदवार और गठबंधन पर हुई चर्चा
नयी दिल्ली/रांची : विधानसभा चुनाव के लिए दिन भर चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कोई ठोस नतीजा निकलकर सामने नहीं आया.हालांकि बैठक में पहले दो चरण की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा जरूर की गयी और कुछ नामों पर विचार भी किया गया, लेकिन झामुमो के साथ सीटों के फाइनल नहीं होने के कारण स्क्रीनिंग कमिटी किसी नतीजे पर अब तक नहीं पहुंच पायी है. पहले दो चरणों के 33 विधानसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की एक सूची बनायी गयी है, जिसे कांग्रेस अालाकमान को सौंपी जायेगी. इसी हफ्ते होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी जायेगी.
बैठक के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस सहयोगी दलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. झामुमो और अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है और जल्द ही इसकी जानकारी दी जायेगी. इसमें चुनावी तैयारी की समीक्षा और रणनीति पर विचार किया गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने गेम प्लान के हिसाब से काम कर रही है, जिसे समय पर उजागर किया जायेगा. बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस बाबत चर्चा की गयी साथ ही समाज के सभी वर्गों खासकर महिलाओं को टिकट वितरण में उचित भागीदारी मिले इस पर मंथन किया गया.
कई नेता झामुमो के रवैये से क्षुब्ध : दिल्ली के क्लारिज होटल में शाम साढ़े छह बजे तक चली बैठक के बाद कमेटी के सदस्य कांग्रेस मुख्यालय आ गये.
यहां पर फिर बैठक हुई. सूत्रों का कहना है कि बैठक में झामुमो से गठबंधन और गठबंधन नहीं होने की सूरत में अन्य विकल्पों पर भी चर्चा की गयी. झामुमो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अधिकांश सीटों पर खुद दावा जता रहा है और कांग्रेस को सिर्फ छह सीटें देने को राजी है.
झामुमो के इस रवैये से कांग्रेस के स्थानीय नेता सहमत नहीं है, लेकिन कई नेताओं का मानना है कि मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए झारखंड में झामुमो के साथ मिल कर चुनाव लड़ना बेहतर होगा. लेकिन गठबंधन के लिए झामुमो को भी लचीला रुख अपनाना चाहिए. आलाकमान भी झामुमो के साथ गठबंधन के पक्ष में है. बैठक में इन सभी मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के स्क्रीनिंग कमिटी के प्रमुख छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और अन्य सदस्य शामिल हुए. स्क्रीनिंग कमेटी की एक दौर की बैठक 12 से शाम 6.30 बजे चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें