28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फाइव स्टार होटल के लिए जमीन की नीलामी फिर से

रांची : राजधानी में फाइव स्टार होटल के लिए जमीन बेचने की नाकामी हाथ लगने के बाद झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने जमीन की कीमत में 19 करोड़ रुपये की कमी की है. बोर्ड इस जमीन की दोबारा नीलामी करने जा रहा है. नयी रेट के अनुसार तकरीबन दो एकड़ जमीन की कीमत 66 करोड़ […]

रांची : राजधानी में फाइव स्टार होटल के लिए जमीन बेचने की नाकामी हाथ लगने के बाद झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने जमीन की कीमत में 19 करोड़ रुपये की कमी की है. बोर्ड इस जमीन की दोबारा नीलामी करने जा रहा है. नयी रेट के अनुसार तकरीबन दो एकड़ जमीन की कीमत 66 करोड़ की जगह 47 करोड़ रुपये रखी गयी है. बोर्ड ने ई-ऑक्शन की नयी तिथि 29 जनवरी तय की है. नीलामी के लिए पांच नवंबर को प्री बीड मीटिंग बुलायी गयी है, जहां होटल कारोबारी इससे जुड़ी तकनीकी जानकारी हासिल कर सकेंगे. बता दें कि इसके पहले जुलाई-अगस्त के बीच भी इस भूखंड को बेचने का प्रयास किया गया था. हालांकि तब बीडरों को बोर्ड की ऊंची कीमत रास नहीं आयी थी. बोर्ड ने सहजानंद चौक पर स्थित जमीन की कीमत सबसे अधिक रखी थी.
बड़े होटल समूहों ने भी नहीं दिखाई थी दिलचस्पी
हरमू स्थित प्राइम लोकेशन पर फाइव स्टार होटल बनाने के लिए खुली बोली के तहत देशभर के होटल इंडस्ट्रीज को आमंत्रित किया गया था. प्री-बीडिंग में हयात, आइटीसी, रामादा ग्रुप सहित लग्जरी होटल समूह से जुड़े चोटी के बिडरों ने जानकारी जुटायी थी. बाद में इसे घाटे का सौदा बता कर सबने अपने कदम पीछे खींच लिए थे. बीडर के सामने न आने के बाद 14 अगस्त को ई-ऑक्शन प्रक्रिया को रद्द करने की सिफारिश के साथ इसकी कीमत को कम करने को कहा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें