Advertisement
झाप्रसे : बेसिक ग्रेड वाले 227 अफसर कम
रांची : राज्य में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 227 अफसरों की कमी है. स्वीकृत पदों की तुलना में अफसर नहीं होने की वजह से सीओ व बीडीओ के कई पद खाली हैं. अफसरों की कमी को देखते हुए कई प्रखंडों व अंचलों में बतौर बीडीओ या सीओ एक ही अफसर काम कर रहे हैं. यह […]
रांची : राज्य में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 227 अफसरों की कमी है. स्वीकृत पदों की तुलना में अफसर नहीं होने की वजह से सीओ व बीडीओ के कई पद खाली हैं.
अफसरों की कमी को देखते हुए कई प्रखंडों व अंचलों में बतौर बीडीओ या सीओ एक ही अफसर काम कर रहे हैं. यह स्थिति तब तक रहेगी, जब तक छठी जेपीएससी की बहाली नहीं हो जायेगी. छठी जेपीएससी में 143 अफसरों को नियुक्त करना है. उनकी नियुक्ति से बीडीअो व सीअो के करीब 150 खाली पद भरे जा सकेंगे.
इसके बाद के वर्षों में बेसिक ग्रेड (उप समाहर्त्ता) के करीब 80 अफसरों की नियुक्ति भी करनी है. यह स्थिति सीधी बहाली के माध्यम से नियुक्त होने वाले उप समाहर्त्ता की है. राज्य में बेसिक ग्रेड के कुल 844 पदों में से 75 फीसदी यानी 633 पदों पर सीधी बहाली लेनी है. इसमें से 406 अधिकारी कार्यरत हैं. शेष 227 पदों की कमी है. छठी जेपीएससी के माध्यम से 143 पदों पर बहाली ली जानी है.
यह प्रक्रिया में है. इतने पदों की बहाली हो जाने की स्थिति में मात्र 84 पद बच जायेंगे. इसमें भी चार पद दिव्यांगों के लिए है. इस तरह केवल 80 पदों पर रिक्तियां रह जायेंगी, इन्हें वर्ष 2017, 2018 व 2019 की रिक्तियां मान कर भरा जायेगा. तब बेसिक ग्रेड के अफसरों की कमी पूरी हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement