17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीएस की बैठक में आरक्षण और स्थानीयता का मुद्दा उठा

रांची : दिवासी छात्र संघ (एसीएस) की बैठक शनिवार को डिप्टी पाड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. संयोजक जलेश्वर भगत ने कहा कि अभी तक राज्य में नौकरी, आरक्षण और स्थानीयता का विषय उलझा हुआ है़ कोई भी सरकार इसे पूरी तरह सुलझा नहीं पायी है़ स्थानीय नौकरियों के लिए भी स्थानीय अभ्यर्थियों को कभी […]

रांची : दिवासी छात्र संघ (एसीएस) की बैठक शनिवार को डिप्टी पाड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. संयोजक जलेश्वर भगत ने कहा कि अभी तक राज्य में नौकरी, आरक्षण और स्थानीयता का विषय उलझा हुआ है़ कोई भी सरकार इसे पूरी तरह सुलझा नहीं पायी है़

स्थानीय नौकरियों के लिए भी स्थानीय अभ्यर्थियों को कभी प्रमाण पत्र, तो कभी आरक्षण के अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ता है़ उन्हाेंने कहा कि अलग राज्य बनने के 19 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी सरकार ने बैकलॉग की नौकरियों को गंभीरता से नहीं लिया है़ जेपीएससी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की हालत खराब है. अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि एसीएस इन मुद्दों पर लगातार आवाज उठायी है़
बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन नवंबर को आदिवासियों के समक्ष चुनौती व इसके समाधान पर परिचर्चा हाेगी. विभिन्न कॉलेजों के छात्र संघ चुनाव के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा़ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तय होगी. बैठक में मनोज उरांव, संदीप उरांव, सोनू उरांव, चार्ल्स, बबलू, संजू, सुमन, किशुन , ललित और राजेश शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें