Advertisement
जनसंवाद सीधी बात : मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, जो अफसर काम नहीं करें, उन्हें वीआरएस दें
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काम नहीं करनेवाले अफसरों को वीआरएस देने का निर्देश दिया. कहा कि क्या अफसर केवल वेतन लेने के लिए हैं? गव्य विकास पदाधिकारी क्या करते हैं? मामलों की समीक्षा क्यों नहीं की जाती है? श्री दास गुरुवार को जन सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम के दौरान […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने काम नहीं करनेवाले अफसरों को वीआरएस देने का निर्देश दिया. कहा कि क्या अफसर केवल वेतन लेने के लिए हैं? गव्य विकास पदाधिकारी क्या करते हैं? मामलों की समीक्षा क्यों नहीं की जाती है? श्री दास गुरुवार को जन सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम के दौरान दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे.
विश्वानाथ पाहन ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में दुधारू मवेशी वितरण कार्यक्रम के तहत पिंकी देवी को दो गाय देने की स्वीकृति मिली थी. लाभुक को 1.10 लाख रुपये में से 59,580 रुपये का ही भुगतान हुआ.
शेष राशि अब तक नहीं मिली है. इस संबंध में जिला गव्य विकास कार्यालय को शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पशुपालन सचिव ने कहा कि आज ही निदेशक इस मामले की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई करेंगे. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के अन्य लोगों के भी ऐसे मामले हैं. इनकी भी समीक्षा की जाये.
चुनाव पूर्व वाहनों की बकाया राशि का भुगतान करायें : चुनाव कार्य के लिए लिये गये वाहनों के भुगतान लंबित रहने से संबंधित मामले में मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव से पहले सभी बकाये मामलों की जांच कर राशि का भुगतान कर दें.
इस प्रकार की शिकायत लगातार मिलती है कि चुनाव कार्य में वाहन लेने के बाद वाहन मालिक को राशि का विलंब से भुगतान किया जाता है. खूंटी के जर्नादन पासवान की ओर से दर्ज शिकायत पर मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया.
इन्हें 2009 से बकाये वाहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. विकास आयुक्त सुखदेव सिंह ने बताया कि खूंटी में बकाये भुगतान के लिए 42 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. एक सप्ताह के अंदर सभी वाहनों के बकाये का भुगतान कर दिया जायेगा.
विवेकाधीन कोष से एक लाख भुगतान करने का आदेश
काम के दौरान महिला अनुबंधकर्मी की मौत मामले में मुख्यमंत्री ने विवेकाधीन कोष से उनके पति मयंक राज को एक लाख रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान बताया कि पहले अनुबंधकर्मियों का बीमा नहीं होता था. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुबंधकर्मियों के बीमा कराने को लेकर योजना बनायी जाये, ताकि इनकी मृत्यु होने पर आश्रितों को इसका लाभ दिलाया जा सके.
रांची : संस्कृति बचाने के लिए आगे आयें युवा : रघुवर
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी संस्कृति, भाषा और परंपरा ही झारखंड की पहचान है. यह अक्षुण्ण रहे, यही सरकार की प्राथमिकता है. सरकार ने पिछले पांच साल में झारखंडी संस्कृति को बढ़ावा दिया है. सरना-मसना स्थलों का सौंदर्यीकरण, धर्मगुरुओं को सम्मान राशि, स्थानीय भाषाओं के उन्नयन, अखड़ा के निर्माण आदि में काफी काम किया गया है.
पूवर्जों ने हमें जो संस्कार दिये हैं, उन्हें आनेवाली पीढ़ी को सौंपना है. सरकार लोगों को जागृत करने का प्रयास कर रही है. धुमकुड़िया भवन का शिलान्यास भी इसी की कड़ी है. यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. श्री दास गुरुवार को करमटोली में धुमकुड़िया भवन के शिलान्यास के बाद कही.
उन्होंने कहा कि इस भवन में सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्य हो सकेंगे. इसका निर्माण इस प्रकार कराया जा रहा है, ताकि आनेवाले समय में इसका विस्तार किया जा सके. यहां बाहर के आनेवाले जनजाति बच्चों के ठहरने की सुविधा भी रहेगी. इससे दूसरे जिलों से परीक्षा देने आनेवाले छात्रों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारी संस्कृति को नष्ट करने में लगे हुए हैं, उसे हमें बचाना है.
इसमें नौजवानों की भूमिका सबसे अहम है. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को दीपावली और सोहराय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहारों को उमंग से मनायें. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement