रांची : केंद्रीय सरना समिति का पुनर्गठन कार्यक्रम सह कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को हातमा स्थित केंद्रीय सरना स्थल में हुआ़ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि देश में 12 करोड़ जनजाति निवास करती है़ उनके रीति- रिवाज को संविधान में कस्टमरी लाॅ के रूप में संरक्षित किया गया है़
Advertisement
जनजातीय समुदाय पर हो रहा चौतरफा हमला
रांची : केंद्रीय सरना समिति का पुनर्गठन कार्यक्रम सह कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को हातमा स्थित केंद्रीय सरना स्थल में हुआ़ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि देश में 12 करोड़ जनजाति निवास करती है़ उनके रीति- रिवाज को संविधान में कस्टमरी लाॅ के रूप में संरक्षित किया गया है़ देश की आजादी […]
देश की आजादी के पहले और बाद में इस जनजाति समुदाय पर चौतरफा हमला हाे रहा है़ ऐसे में केंद्रीय सरना समिति जैसे सामाजिक संगठनों की जवाबदेही बढ़ गयी है़ यदि इस समुदाय पर कोई आंच आती है, तो एक सांसद और इस समुदाय का सदस्य होने के नाते वह इसकी आवाज बनेंगे़
फर्जी दस्तावेज पर चुनाव में ले रहे हिस्सा : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि धर्मांतरण के बाद आरक्षण का लाभ लेनेवालों का एसटी आरक्षण समाप्त होना चाहिए़ बाल कल्याण आयोग की पूर्व अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि कई लोग फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव जीत कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधि बन गये हैं.
सुनील टोप्पो ने कहा कि चर्च द्वारा सीएनटी- एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर संताल परगना में 15 हजार एकड़, लोहरदगा में 10 हजार एकड़ और रांची में 12 हजार एकड़ जमीन हड़पी गयी है़ इस अवसर पर जगलाल पाहन, गुंदरा उरांव, पार्षद रोशनी खलखो, समिति के संरक्षक बिरसा पाहन, रामसहाय सिंह मुंडा आदि मौजूद थे.
बबलू मुंडा अध्यक्ष, शोभा कच्छप कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित
इस दौरान समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें बबलू मुंडा अध्यक्ष, शोभा कच्छप कार्यकारी अध्यक्ष, कृष्णकांत टोप्पो महासचिव, किरण तिर्की, अंजू टोप्पो, निर्मला मुंडा व सुनील कच्छप उपाध्यक्ष, डबलू मुंडा, अमर मुंडा, अरुण मुंडा, अजय बेक, कृष्णा भगत, संजय कच्छप, मुनेश्वर मुंडा सचिव, अमर मुंडा गीता तिर्की, गायत्री उरांव उपसचिव और जगरनाथ तिर्की को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement