रांची : बायोम इंस्टीट्यूट की ओर से रविवार को उड़ान स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन हुआ. इस परीक्षा में राज्य के 10वीं, 11 वीं और 12वीं के विद्यार्थी शामिल हुए. रांची में यह परीक्षा हिनू और सर्कुलर रोड स्थित इंस्टीट्यूट में दिन के 10 से 12 बजे तक हुई. इसके अलावा हजारीबाग, डाल्टनगंज, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, देवघर, गुमला, कोडरमा, बरही और चतरा में भी परीक्षा हुई. इसमें करीब 8000 बच्चे शामिल हुए.
परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों ने बताया कि प्रश्न आसान थे. पाठ्यक्रम से आधारित प्रश्न पूछे जाने से उन्हें समझने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. बायोम के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट उड़ान का रिजल्ट 20 अक्तूबर को जारी होगा. रिजल्ट बायोम की वेबसाइट और विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जायेगा.
टॉप थ्री स्टूडेंट्स को लैपटॉप, नेक्स्ट टॉप टू को टैब और नेक्स्ट फाइव को कैश प्राइज दिया जायेगा. इसके अलावा अगले सत्र में बायोम के क्लासरूम प्रोजेक्ट में शामिल होने पर विद्यार्थियों को 100 फीसदी स्कॉलरशिप दी जायेगी. यह स्कॉलरशिप मेडिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए होगी.