21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चुनाव में युवाओं को मौका दें : डी राजा

रांची : भाकपा जिला परिषद की बैठक शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में हुई.अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने की. इस दौरान अब तक की राजनीतिक परिस्थितियों और पार्टी द्वारा पूर्व में सौंपे गये टास्क सहित विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. डी राजा ने कहा कि […]

रांची : भाकपा जिला परिषद की बैठक शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में हुई.अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने की. इस दौरान अब तक की राजनीतिक परिस्थितियों और पार्टी द्वारा पूर्व में सौंपे गये टास्क सहित विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. डी राजा ने कहा कि पांडिचेरी, पंजाब, जाधवपुर और जूएनयू की जीत दर्शाती है कि युवाओं का एक खास वर्ग लेफ्ट के विचारों में विश्वास रखता है.
हम झारखंड चुनाव में युवाओं को आगे बढ़ाकर जीत सुनिश्चित करें. इसके तहत परिषद के सभी सदस्यों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया. राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दें. मौके पर केडी सिंह, इफ्तेखार महमूद और अजय सिंह सहित राज्य परिषद से जुड़े लगभग सभी सदस्य मौजूद थे.
भाजपा ने संसद की गरिमा को कम किया : डी राजा ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार में संविधान और लोकतंत्र के साथ-साथ संसद की गरिमा को भी कम किया गया है. भाजपा और संघ देश पर अपना एजेंडा थोपने की कोशिश कर रहे हैं.
शनिवार को सत्य भारती में एसोसिएशन फॉर सोशियो-पॉलिटिकल जस्टिस विषय पर आयोजित व्याख्यान में उक्त कहीं. इनके शासन में आम लोगों के अधिकारों, उनकी सभ्यता एवं संस्कृति, उनकी भाषा और उनके धर्म पर हमले हो रहे हैं. भाजपा और संघ मिलकर देश की विविधता में एकता की पहचान को मिटाने पर तुले हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें