21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ऊर्जा संचरण निगम के कई अभियंता प्रोन्नत

रांची : झारखंड ऊर्जा संचरण निगम में कई अभियंताओं को प्रोन्नति दी गयी है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. महाप्रबंधक स्तर के सिद्धेश्वर तिवारी, अक्षय कुमार, मनोज कुमार करमाली को कार्यकारी निदेशक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. जो महाप्रबंधक बनेः उपमहाप्रबंधक के स्तर के अफसरों को महाप्रबंधक के पद पर […]

रांची : झारखंड ऊर्जा संचरण निगम में कई अभियंताओं को प्रोन्नति दी गयी है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. महाप्रबंधक स्तर के सिद्धेश्वर तिवारी, अक्षय कुमार, मनोज कुमार करमाली को कार्यकारी निदेशक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है.
जो महाप्रबंधक बनेः उपमहाप्रबंधक के स्तर के अफसरों को महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इनमें चंद्रशेखर झा, प्रवीण कुमार सिंह, श्याम महली, अवधेश कुमार सिंह, राकेश रौशन शामिल हैं. अनिल कुमार भारतीयम को महाप्रबंधक का चालू प्रभार दिया गया है.
जो उपमहाप्रबंधक बनेः संचरण निगम के वरीय प्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा, हरि राम स्वर्णकार, राजीव प्रसाद, विनय अगीरा, राजीव रंजन, प्रशांत चतुर्वेदी, राजेश कुमार पांडेय को उपमहाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है.
वहीं प्रबंधक से वरीय प्रबंधक के पद पर भी प्रोन्नत होने वालों में अजयकांत झा, मनोज हेंब्रम, राजू कच्छप, गौरव कुमार सिंह, राजू रंजन मिंज, चित्तरंजन कुमार पांडेय, फूलेंद्र कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमनार, चिंतामणि चौबे, गुलाब चंद्र सेठ, ऋषिकेश प्रसाद, राम उचित प्रसाद सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, पशुपति नाथ पाठक, अरुण कुमार, कुमार अमरेंद्रमदनपुरी शामिल हैं.
तीन अफसरों को जीएम का प्रभार
ऊर्जा संचरण निगम में उपमहाप्रबंधक(लेखा एवं कर) जयंत प्रसाद को महाप्रबंधक लेखा के पद की वित्तीय शक्ति प्रदान की गयी है. उपमहाप्रबंधक (बजट एवं कंकरेस) राजकुमार अग्रवाल को महाप्रबंधक वित्त की वित्तीय शक्ति प्रदान की गयी है. जबकि उपमहाप्रबंधक संचरण अंचल हजारीबाग के शिवशंकर प्रसाद सिंह को महाप्रबंधक के पद की वित्तीय शक्ति प्रदान की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें