Advertisement
रांची : नियुक्तियों में अनियमितता पर रिम्स निदेशक का किया घेराव
रांची : रिम्स के नियुक्तियों में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को आदिवासी छात्र संघ ने रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह का घेराव किया. इसका नेतृत्व केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने किया. छात्रों का आरोप है कि रिम्स में निदेशक और प्रबंधन की मिली भगत से नर्सों की नियुक्ति, तृतीय और चतुर्थ […]
रांची : रिम्स के नियुक्तियों में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को आदिवासी छात्र संघ ने रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह का घेराव किया. इसका नेतृत्व केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने किया. छात्रों का आरोप है कि रिम्स में निदेशक और प्रबंधन की मिली भगत से नर्सों की नियुक्ति, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति तथा विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में एसटी सीटों को जीरो कर दिया गया.
संयोजक जलेश्वर भगत ने कहा कि सरकार को इस पर जल्द संज्ञान लेना चाहिए. अन्यथा बदनामी के साथ आदिवासी हितैषी सरकार बनने पर प्रश्नचिह्न खड़ा होगा. घेराव कार्यक्रम में मनोज उरांव, सुरेंद्र लिंडा, संदीप उरांव, मंटू उरांव, मोनू लकड़ा, बसंत उरांव, सुमित उरांव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement