Advertisement
रांची : स्वास्थ्य सचिव ने रिनपास निदेशक से पूछा, क्यों न आप पर कार्रवाई हो
रांची : स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने रिनपास में सुरक्षा एजेंसी चयन के मामले में निदेशक पर जानबूझ कर देर करने का आरोप लगाया है. इस मामले में दिये स्पष्टीकरण के तर्कों को औचित्यहीन बताया है. उन्होंने निदेशक डॉ सुभाष सोरेन को एक सप्ताह के अंदर एल-1 आने वाली एजेंसी को काम देने […]
रांची : स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने रिनपास में सुरक्षा एजेंसी चयन के मामले में निदेशक पर जानबूझ कर देर करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में दिये स्पष्टीकरण के तर्कों को औचित्यहीन बताया है. उन्होंने निदेशक डॉ सुभाष सोरेन को एक सप्ताह के अंदर एल-1 आने वाली एजेंसी को काम देने का निर्देश भी दिया है. निदेशक से निविदा निष्पादन में देर होने का कारण भी पूछा है. लिखा है कि क्यों ना आपके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये.
आठ माह लटकाया गया था टेंडर को : रिनपास में सुरक्षा एजेंसी की सेवा प्रदान करने के लिए 2.12.2018 को निविदा निकाली गयी थी. सचिव ने लिखा है कि सुनियोजित तरीके से इस टेंडर को आठ माह लटकाया गया. अंत में पैनल लॉयर का मंतव्य का सहारा लेकर विभागीय स्वीकृति प्रदान करने की कोशिश की गयी थी. इस मामले में निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा गया था. निदेशक डॉ सोरेन ने जवाब दिया था कि श्रम विभाग के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी की दर नहीं मिल पायी थी.
इस कारण मामला निष्पादन में देर हुआ. जबकि पूर्व में ही श्रम विभाग द्वारा तय दर रिनपास में लागू है. यह भी कहा गया था कि क्रय समिति के एक सदस्य के अनुपस्थित रहने के कारण बैठक नहीं हो पायी. सचिव ने एक सदस्य के मौजूद नहीं रहने के कारण बैठक तीन माह टालने पर भी सवाल उठाया है. सचिव ने लिखा है कि पूरी घटना सुनियोजित लगती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement