14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एचइसी ने दिया चेक गणराज्य को साथ काम करने का प्रस्ताव

इस प्रस्ताव पर चेक गणराज्य जल्द निर्णय ले सकता है रांची : एचइसी ने भूमिगत खनन उपकरणों के निर्माण में चेक गणराज्य के साथ काम करने का प्रस्ताव दिया है. यह प्रस्ताव एचइसी के पूर्व कार्यवाहक सीएमडी सह कार्मिक निदेशक मृदुल कुमार सक्सेना ने चेक गणराज्य में सरकार की ओर से दिया. इस प्रस्ताव पर […]

इस प्रस्ताव पर चेक गणराज्य जल्द निर्णय ले सकता है
रांची : एचइसी ने भूमिगत खनन उपकरणों के निर्माण में चेक गणराज्य के साथ काम करने का प्रस्ताव दिया है. यह प्रस्ताव एचइसी के पूर्व कार्यवाहक सीएमडी सह कार्मिक निदेशक मृदुल कुमार सक्सेना ने चेक गणराज्य में सरकार की ओर से दिया. इस प्रस्ताव पर चेक गणराज्य जल्द ही निर्णय ले सकता है. इसके बाद दोनों देशों के बीच इस पर एमओयू होगा. चेक गणराज्य में ट्रेड फेयर चल रहा है.
भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव डॉ एआर सिहाग एवं संयुक्त सचिव अौर एचइसी के अधिकारी इसमें देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस फेयर में एचइसी ने भी स्टॉल लगाया है.
स्टॉल का चेक गणराज्य में पदस्थापित भारत के राजदूत नरेंद्र चौहान ने उदघाटन किया. उद्घाटन के बाद भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एचइसी के पूर्व कार्यवाहक सीएमडी सह कार्मिक निदेशक मृदुल कुमार सक्सेना ने चेक गणराज्य की विभिन्न कंपनियों के साथ हुई बैठक में शामिल हुए. इसमें आधुनिक मशीनों के निर्माण पर चर्चा की गयी. विशेषकर भूमिगत खदान के उपकरणों के निर्माण पर चर्चा हुई. श्री सक्सेना ने चेक कंपनियों के समक्ष प्रजेंटेशन भी दिया. श्री सक्सेना के उक्त ट्रेड फेयर में शामिल होना एचइसी के भविष्य के लिए काफी लाभदायक साबित होगा. इस ट्रेड फेयर में कई कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें ईईपीसी, सीआइएल सहित अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें