रांची : रविवार से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. दुर्गापूजा के दौरान ग्राहकों को कैश से जुड़ी परेशानी न हो इसके लिए बैंकों की ओर से पर्याप्त तैयारी की गयी है. छह अक्तूबर को रविवार की छुट्टी है. दुर्गा पूजा के दौरान नवमी और विजयादशमी को भी बैंकों में अवकाश रहने के चलते काम-काज नहीं हो पायेगा, हालांकि बैंकों का दावा है कि इस दौरान एटीएम में पैसों की कमी नहीं होगी.
Advertisement
तीन दिन बैंक बंद, अधिकारियों ने कहा एटीएम में नहीं होगी कैश की किल्लत
रांची : रविवार से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. दुर्गापूजा के दौरान ग्राहकों को कैश से जुड़ी परेशानी न हो इसके लिए बैंकों की ओर से पर्याप्त तैयारी की गयी है. छह अक्तूबर को रविवार की छुट्टी है. दुर्गा पूजा के दौरान नवमी और विजयादशमी को भी बैंकों में अवकाश रहने के चलते […]
पूजा को लेकर पैसे के अभाव में किसी को कष्ट न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. ग्राहकों की सेवा उपलब्ध रहे, इसके लिए खास तैयारी स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने की है.
बैंकों ने एटीएम में कैश डाल कर छोड़ दिया है. दावा है कि शनिवार को सभी एटीएम में कैश डाले गये हैं, जो रविवार तक चलेंगे. एक टीम एटीएम की मानिटरिंग करेगी, ताकि जिस एटीएम से कैश खत्म हो, उसमें आधे घंटे के अंदर कैश भरा जा सके.
24 घंटे काम करेंगे एटीएम : दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए एसबीआइ ने ग्राहकों के लिए ऑन साइट एटीएम सेवा 24 घंटा उपलब्ध रखने की तैयारी की है. स्टेट बैंक का दावा है कि उसके 181 एटीएम में छुट्टियों में भी सभी ट्रे भरे रहेंगे.
ग्राहक एटीएम से अपना काम कर सकेंगे. रविवार को छोड़ सोमवार और मंगलवार को भी एटीएम में राशि भरी जायेगी, ताकि छुट्टियों के दौरान करेंसी की कमी नहीं हो. इससे पहले अक्सर पैसे के अभाव में पूजा के मौके पर एटीएम में ताला लटक जाता था.
कैश रीिफलिंग में नहीं होगी दिक्कत
राज्य भर में कुल 3402 एटीएम से कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध है. रांची के अंदर विभिन्न बैंकों के 718 एटीएम शामिल हैं. इसमें बैंक शाखाओं के अधिकार क्षेत्र में (ऑन साइट) 1815 एटीएम कार्यरत हैं, जबकि 1587 एटीएम बाहरी इलाकों में है. बैंकों का दावा है कि ऑनसाइट एटीएम में कैश रीफिलंग में कोई परेशानी नहीं होगी.
बैंक लगातार ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसका असर भी दिख रहा है. मौजूदा समय में हर दिन 60-70 फीसदी ट्रांजेक्शन ऑनलाइन हो रहा है. त्योहारों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. छुट्टियों में एटीएम फुल रहेंगे. टीम लगा दी गयी है, जो हर एटीएम पर नजर रखेगी. जो एटीएम खाली होंगे, उनमें तत्काल कैश भर दिया जायेगा.
सुनील कुमार गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (सामान्य बैंकिंग), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement