21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्का में जमीन कारोबारी को मारी गोली, सड़क जाम

पिस्कानगड़ी (रांची) : नगड़ी थाना क्षेत्र के सेम्बो गांव के पास रिंग रोड पर बुधवार को दिन के दस बजे जमीन कारोबारी मनोज मिंज को अपराधियों ने तीन गोली मार दी. खून से लथपथ मनोज जमीन पर गिर गया. गोली मारने के बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए दो बाइक से भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों के […]

पिस्कानगड़ी (रांची) : नगड़ी थाना क्षेत्र के सेम्बो गांव के पास रिंग रोड पर बुधवार को दिन के दस बजे जमीन कारोबारी मनोज मिंज को अपराधियों ने तीन गोली मार दी. खून से लथपथ मनोज जमीन पर गिर गया. गोली मारने के बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए दो बाइक से भाग निकले.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने जैसे ही मनोज को घेर कर गोली मारने की कोशिश की, वह अपराधियों से भिड़ गया. इसी बीच उनमें से एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर मनोज पर ताबड़तोड़ तीन फायरिंग कर दी. एक गोली मनोज के पेट को छूते हुए निकल गयी. दूसरी गोली सीने में लगी. जबकि तीसरी गोली कान को छूते हुए निकल गयी. अपराधियों के फरार होने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की मदद से मनोज को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. रिम्स में डॉ निशित एक्का, डॉ अजीत, डॉ मार्शल, डॉ मुकेश और डॉ अंकित की टीम ने मनोज के पेट से गोली निकाली. फिलहाल मनोज की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर मनोज पर जानलेवा हमला को लेकर गांव वाले आक्रोशित हो गये. इसके बाद बुधवार की दोपहर एक बजे से 3:30 बजे तक रिंग रोड को सेम्बो चौक के पास सड़क जाम कर दी.
मौके पर पहुंचे डीएसपी हरिश्चन्द्र सिंह और नगड़ी थाना प्रभारी संतोष पांडेय ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर पुलिस प्रशासन से लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने, सेम्बो चौक के पास एक पुलिस चौकी या आउट पोस्ट बनाने और रिंग रोड में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे.
दो जनप्रतिनिधियों को पहले बनाया था निशाना
नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय में 19 अप्रैल 2019 की रात करीब 09:45 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने सपारोम के पूर्व उप मुखिया प्रकाश तिग्गा (45) को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत रिम्स में हो गयी थी. वहीं कुछ दिन पूर्व कुडलोंग पंचायत के उपमुखिया राम उरांव पर भी अपराधियों ने गोली चलायी थी. लेकिन वह बाल-बाल बच गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें