29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बच्चों की मानसिकता पर ध्यान दें

अग्रवाल सभा के 43वें वार्षिकोत्सव पर सम्मान समारोह का आयोजन रांची : अग्रवाल सभा रांची द्वारा रविवार को 43वां वार्षिकोत्सव सह श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव व सम्मान समारोह मनाया गया. इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना की गयी और हवन किया गया. मुख्य यजमान मनीष टांटिया ने सह पत्नी पूजा करायी. समारोह का […]

अग्रवाल सभा के 43वें वार्षिकोत्सव पर सम्मान समारोह का आयोजन
रांची : अग्रवाल सभा रांची द्वारा रविवार को 43वां वार्षिकोत्सव सह श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव व सम्मान समारोह मनाया गया. इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना की गयी और हवन किया गया.
मुख्य यजमान मनीष टांटिया ने सह पत्नी पूजा करायी. समारोह का उद्घाटन करते हुए लोकायुक्त न्यायमूर्ति ध्रुव नारायण उपाध्याय ने कहा कि हमें बच्चों की मानसिकता की अोर ध्यान देने की जरूरत है. जिससे बच्चे अपने अभिभावक का अनुसरण कर सकें.
मुख्य अतिथि डीजीपी कमल नयन चौबे ने कहा कि हमें खुशी है कि यह समाज 42 दशक पार कर चुका है. आज समाज सभी के लिए कार्य कर रहा है. मुख्य वक्ता अर्जुन प्रसाद जालान सहित अन्य ने अपनी बातें रखीं. मंच संचालन ललित पोद्दार और धन्यवाद ज्ञापन रतन मोर ने किया.
इससे पूर्व सभा के अध्यक्ष पवन पोद्दार ने अतिथियों और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया . जयंती संयोजक अलका सरावगी ने जयंती की रूपरेखा पेश की. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हुई अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को दो अक्तूबर को शाम चार बजे से आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा. मंत्री कौशल राजगढ़िया ने सभा की गतिविधियों की जानकारी दी .
इन्हें सम्मानित किया गया : समाजसेवी कृष्ण कुमार पोद्दार को अग्रवाल सभा का सर्वोच्च सम्मान महाराजा अग्रसेन सम्मान दिया गया. शिक्षा के क्षेत्र में श्री हनुमान सरावगी कला,संस्कृति, साहित्य व शिक्षण पुरस्कार प्रोफेसर सह चिकित्सक डॉ वीर कुमार जैन एवं डॉ मृत्युंजय सरावगी को दिया गया.
समाज के 50 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. समारोह में महेश्वरी सभा के अध्यक्ष शिव शंकर साबू, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रवि शर्मा टोली, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, विनय सरावगी, भागचंद पोद्दार, राजकुमार केडिया, रतनलाल बंका, ओम प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें