Advertisement
रांची : चिरौंदी में वृद्धाश्रम बनकर तैयार, अभी संचालन नहीं
रांची : समाज कल्याण विभाग द्वारा चिरौंदी में वृद्धाश्रम (अोल्ड एज होम) का निर्माण कराया गया है. इसका निर्माण करानेवाली एजेंसी झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम ने 15 जुलाई को विभाग को पत्र भेज कर सूचना दी है कि अोल्ड एज होम बनकर तैयार हो गया है. इधर, विभाग के संयुक्त सचिव ने इस होम […]
रांची : समाज कल्याण विभाग द्वारा चिरौंदी में वृद्धाश्रम (अोल्ड एज होम) का निर्माण कराया गया है. इसका निर्माण करानेवाली एजेंसी झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम ने 15 जुलाई को विभाग को पत्र भेज कर सूचना दी है कि अोल्ड एज होम बनकर तैयार हो गया है. इधर, विभाग के संयुक्त सचिव ने इस होम का स्थल निरीक्षण भी कर लिया है. हालांकि अभी इसका संचालन शुरू नहीं हुआ है.
गत 21 जुलाई को प्रभात खबर में यह खबर छपी थी कि होम का अभी निर्माण ही शुरू नहीं हुआ है. इसके बाद विभाग के अोएसडी ने 19 सितंबर को एक पत्र के माध्यम से सूचना दी है कि होम का निर्माण पूरा हो गया है.
दरअसल खबर में यह तथ्यात्मक भूल होम का निर्माण शिलान्यास स्थल से दूर होने की वजह से हुई. इस होम का निर्माण इसके शिलान्यास स्थल से करीब तीन सौ फीट आगे हुआ है. वहां जाने के लिए अभी कच्ची सड़क है, जो बरसात में कीचड़ में तब्दील हो गयी है.
दो साल विलंब : इस होम का शिलान्यास 15 अगस्त 2016 को हुआ था. करीब 3.82 करोड़ की लागत से कुल 50 बेड वाले इस अोल्ड एज होम को 13 माह में यानी सितंबर-अक्तूबर 2017 में बन जाना चाहिए था, पर इसके निर्माण में करीब दो वर्ष का विलंब हुआ है. अब इसका संचालन शुरू होने से 50 वृद्धों को एक बेहतर आशियाना मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement