22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना : लक्ष्य पूरा नये कनेक्शन पर लगी रोक

राजेश कुमार रांची : उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ कनेक्शन बांटने का लक्ष्य पूरा होने के बाद नये कनेक्शन पर रोक लग गयी है. यह रोक झारखंड सहित पूरे देश में लगायी गयी है. नये कनेक्शन के लिए केवाइसी भी जमा नहीं लिये जा रहे हैं. अब यहां के अधिकारियों को पेट्रोलियम मंत्रालय के […]

राजेश कुमार
रांची : उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ कनेक्शन बांटने का लक्ष्य पूरा होने के बाद नये कनेक्शन पर रोक लग गयी है. यह रोक झारखंड सहित पूरे देश में लगायी गयी है. नये कनेक्शन के लिए केवाइसी भी जमा नहीं लिये जा रहे हैं. अब यहां के अधिकारियों को पेट्रोलियम मंत्रालय के नये आदेश का इंतजार है.
यह है कारण : कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय का लक्ष्य देश में आठ करोड़ लाभुकों तक उज्ज्वला योजना का कनेक्शन पहुंचाना था. सात सितंबर 2019 तक यह लक्ष्य पूरा हो गया है. इसके बाद से नया कनेक्शन मिलना बंद हो गया है.
झारखंड में दिये गये 32.92 लाख कनेक्शन : रांची सहित पूरे झारखंड में योजना के तहत अब तक 32.92 लाख कनेक्शन दिये जा चुके हैं, जबकि अभी और 10 लाख लाभुकों को योजना के तहत गैस कनेक्शन पहुंचाना है. मई 2016 में बलिया से इस योजना की शुरुआत हुई थी. झारखंड में इसकी शुरुआत अक्तूबर 2016 में हुई थी.
पेट्रोलियम मंत्रालय का देश में आठ करोड़ कनेक्शन बांटे जाने का लक्ष्य पूरा हो गया है. इस कारण नये कनेक्शन अभी नहीं मिल पा रहे हैं. अब मंत्रालय के आदेश के बाद ही योजना के तहत लाभुकों को नया कनेक्शन दिया जायेगा.
वीणा कुमारी, मुख्य प्रबंधक (योजना एवं समन्वय), इंडियन ऑयल, बिहार-झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें