Advertisement
रांची : फिर बेपटरी हुई शहर की सफाई व्यवस्था
रांची : रांची नगर निगम आजकल ‘स्वच्छता ही सेवा’ के नाम का ढिंढोरा पीट रहा है. जगह-जगह रैली और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. लोगों से खुले में शौच नहीं करने, सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखने, अपने गली-मोहल्ले में साफ-सफाई रखने और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की जा रही […]
रांची : रांची नगर निगम आजकल ‘स्वच्छता ही सेवा’ के नाम का ढिंढोरा पीट रहा है. जगह-जगह रैली और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. लोगों से खुले में शौच नहीं करने, सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखने, अपने गली-मोहल्ले में साफ-सफाई रखने और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की अपील की जा रही है. इस काम में मेयर, डिप्टी मेयर और नगर निगम के आला अधिकारी तक लगे हुए हैं. लेकिन, रांची नगर निगम का खुद का सफाई तंत्र इतना ढीला है कि उसकी नाक के नीचे पूरे शहर में कचरा बजबजा रहा है और उसे इसकी महक तक नहीं आ रही है.
नगर निगम क्षेत्र में 53 वार्ड हैं. दो माह पहले इनमें से 33 वार्डों की सफाई का जिम्मा एस्सेल इंफ्रा के पास था. जबकि, 20 वार्ड नगर निगम के जिम्मे थे. एस्सेल इंफ्रा पर लापरवाही का आरोप लगाकर नगर निगम ने उसे शहर से बाहर कर दिया और सभी वार्डों की सफाई की कमान अपने हाथ में ले ली. लेकिन हालात सुधरने के बजाय बदतर हो गये. हालत यह है कि पिछले पांच दिनों से शहर के ज्यादातर हिस्सों में डोर-टू-डोर कचरे का उठाव बंद है. कहीं-कहीं केवल मुख्य सड़कों पर सफाई नजर आती.
इसलिए हो रही है परेशानी : रांची नगर निगम के पास 500 से अधिक कचरा उठानेवाले वाहन हैं. लेकिन, इसमें से आधे वाहन मामूली खराबी के कारण खड़े हैं. वाहनों की संख्या कम होने के कारण गलियों में कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. इधर, नगर निगम ने शहर में आठ कचरा मिनी ट्रांसफर स्टेशन (एमटीएस) का निर्माण कराया है. नियमानुसार घरों व गली-मोहल्लों से निकलने वाले कचरे को एमटीएस में इकट्ठा किया जाना है और वहां से झिरी स्थित डंप यार्ड में भेजा जाना है. लेकिन जब से नगर निगम ने सफाई व्यवस्था अपने हाथों में ली है, तब से शहर से निकलने वाला अधिकतर कचरा रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड में डंप किया जा रहा है. अब तो यहां कचरा डंप करने की जगह भी नहीं बची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement