Advertisement
मिली राहत, बैंकों की 26-27 को होनेवाली हड़ताल टली
रांची : बैंक ट्रेड यूनियनों ने प्रस्तावित 26 और 27 सितंबर की हड़ताल टाल दी है. बैंक यूनियनों की ओर बैंकों के विलय का विरोध, 2017 से पे रिवीजन सहित, स्केल सात तक का वेतन समझौता एक साथ करने सहित अन्य मांगों के विरोध में हड़ताल का एलान किया था. हड़ताल टलने को लेकर यूनियनों […]
रांची : बैंक ट्रेड यूनियनों ने प्रस्तावित 26 और 27 सितंबर की हड़ताल टाल दी है. बैंक यूनियनों की ओर बैंकों के विलय का विरोध, 2017 से पे रिवीजन सहित, स्केल सात तक का वेतन समझौता एक साथ करने सहित अन्य मांगों के विरोध में हड़ताल का एलान किया था.
हड़ताल टलने को लेकर यूनियनों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है और उस विचार करने का आश्वासन दिया है. एआइबीओसी के झारखंड महासचिव सुनील लकड़ा ने कहा कि हम केंद्र के वित्त सचिव राजीव कुमार उच्च स्तरीय कमेटी के फैसले का इंतजार करेंगे.
गौरतलब है कि बैंकिंग सेक्टर के चार ट्रेड यूनियन संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल बुलायी थी. इसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशंस, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइेशन बैंक ऑफिसर्स शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement