रांची : साइजा फाइनेंस की ओर से हटिया शाखा और रांची शाखा के ग्राहकों के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ग्राहकों को महिला चिकित्सक डॉ रीमा खलखो के मुफ्त परामर्श दी. मौके पर मुफ्त ब्लडप्रेशर और ब्लड शुगर की जांच भी की गयी. शिविर का आयोजन निदेशक रश्मि सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया.
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में सुरभि सिन्हा, एसके एहसान अली और प्रवीण श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. शिविर का आयोजन कंपनी की हटिया शाखा परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक किया गया.