रांची : झारखंड में फिर एक हाथी की मौत हो गयी है. उसका शव राजधानी रांची के बेड़ो इलाके के हरिहरपुर जामडोली पंचायत में स्थित खुरहाटोली गांव के मैदान के पास सड़क किनारे मिला. जंगली हाथी की मौत की वजह करंट लगने से हुई है, ऐसा कहा जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड जंगल से निकलकर खेतों की तरफ गया था. इसी दौरान एक जंगली हाथी की मौत हो गयी. हालांकि, जंगली हाथी की मौत कैसे हुई इस बारे में अब तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. पंचायत के मुखिया सुनील कच्छप ने वन विभाग को खबर दी.
इसे भी पढ़ें : पांच लाख का इनामी नक्सली शेखर गंझू चतरा से गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में रांची के ग्रामीण इलाकों में कई हाथियों की करंट लगने से मौत हो गयी है. एक बार फिर विशालकाय हाथी की मौत से वन विभाग सकते में है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि आये दिन जंगली हाथी गांवों में उत्पात मचाते रहते हैं. लोगों के कच्चे मकान तोड़ देते हैं, खेतों की फसल बर्बाद कर देते हैं और घरों में रखे अनाज भी खा जाते हैं.