Advertisement
रांची : अधिकारी के वाहन ने स्कूटी सवार महिला और बच्चे को मारा धक्का, 500 में मामला रफा-दफा
रांची : सरकारी अधिकारी यातायात नियमों का मखौल किस तरह उड़ाते हैं, इसका नमूना शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक पर िदख. घटना दोपहर दो बजे की है. खान व भूतत्व विभाग की संयुक्त सचिव के वाहन से (जेएच 01 पी-5618) ने अलबर्ट एक्का चौक पर एक महिला की स्कूटी (जेएच 01 बीभी-9357) को धक्का मार […]
रांची : सरकारी अधिकारी यातायात नियमों का मखौल किस तरह उड़ाते हैं, इसका नमूना शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक पर िदख. घटना दोपहर दो बजे की है.
खान व भूतत्व विभाग की संयुक्त सचिव के वाहन से (जेएच 01 पी-5618) ने अलबर्ट एक्का चौक पर एक महिला की स्कूटी (जेएच 01 बीभी-9357) को धक्का मार दिया. हादसे में स्कूटी से अपने बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही महिला मामूली रूप से जख्मी हो गयी और उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि, गनीमत रही कि महिला के साथ स्कूटी पर सवार बच्चा बाल-बाल बच गया.
घटना के बाद अलबर्ट एक्का चौक पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. मौके पर भीड़ जमा हो गयी. ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच गयी. बाद में संयुक्त सचिव वाहन से उतरीं और विधानसभा जाने का हवाला देते हुए 500 रुपये क्षतिग्रस्त स्कूटी को बनवाने के लिए देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.
पूरे घटनाक्रम में सबसे खास बात यह रही कि संयुक्त सचिव की गाड़ी के चालक ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाया हुआ था. इसके बावजूद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने चालक का चालान नहीं काटा. इसके बजाय मामले को रफा-दफा करने में लगा हुआ था. बाद में विधानसभा जाने की बात कहते हुए संयुक्त सचिव चली गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement