रांची : अरगोड़ा पुलिस ने बुधवार की रात आठ बजे मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों को मॉब लिचिंग का शिकार होने से बचा कर गिरफ्तार कर लिया. युवकों के नाम मो दिलशाद और राजथान हैं. दोनों हिंदपीढ़ी के रहनेवाले हैं. पुलिस ने उनके पास से छीना गया मोबाइल बरामद करते हुए केस दर्ज कर लिया है. दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा सकता है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी रूपेश नामक युवक का मोबाइल छीन कर भाग रहे थे.
रूपेश के चिल्लाने पर आस- पास के लोग जुट गये और दोनों आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों उनके साथ मारपीट करने की तैयारी में थे, तभी इसकी सूचना अरगोड़ा थानेदार असीत कुमार मोदी को मिल गयी. वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर दोनों को हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार पकड़े गये दोनों युवक नशा करनेवाले हैं और लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.